Watch: शिमला में प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने रोका भूपेश बघेल का काफिला, नारेबाजी की
Himachal Election Results 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए शानदार जीत दर्ज की है, अब प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं.
Himachal Election Results 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और इस चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. हिमाचल में कांग्रेस की वापसी हो रही है और इसी बीच अब मुख्यमंत्री की दावेदारी के लिए कांग्रेस के कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं.
वहीं हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने शिमला में ओबेरॉय सेसिल होटल के बाहर आकर उनके समर्थन में नारेबाजी की. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के काफिले को रोकते हुए उनके समर्थन में प्रदर्शन किया. हालांकि प्रतिभा सिंह ने कहा है कि शाम को बैठक बुलाई गई है और उसमें मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी. यहां किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है और हर कोई हमारे साथ है.
इन नेताओं का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री की दौड़ में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सबसे आगे हैं. हालांकि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रतिभा सिंह का सामने आ रहा है लेकिन अब देखना ये है कि आलाकमान को तैयार करना है कि हिमाचल की कमान कौन संभालेगा.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम पर मांगे गए वोट- प्रतिभा सिंह
हिमाचल में सीएम पद की दावेदारी के लिए वैसे तो कई नाम है लेकिन प्रतिभा सिंह ने सीएम पद पर मजबूत दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल चुनाव में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम और काम पर वोट मांगे गए हैं और जनता ने वीरभद्र सिंह के विकास मॉडल पर कांग्रेस को सत्ता में लाया है. इस बात का पता आलाकमान को भी है इसलिए वह इस बात नजरअंदाज नहीं करेगा.