Watch: शिमला में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रतिभा सिंह के समर्थकों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
Himachal Election Results 2022: कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की बैठक से पहले ही साफ कर दिया है कि हम मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं.
Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब राज्य को नए मुख्यमंत्री का इंतजार है. वहीं कांग्रेस ने राज्य में नए मुख्यमंत्री के लिए विधायक दल की बैठक आयोजित की. हालांकि विधायक दल की बैठक से पहले हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों का प्रदर्शन जारी है. शिमला में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी की. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का काफिला रोककर नारेबाजी की थी.
हिमाचल के नए सीएम के रूप में प्रतिभा सिंह का नाम सबसे उपर आ रहा है. वहीं प्रतिभा सिंह के समर्थक नारेबाजी करते हुए कह रहे हैं कि '1...2...3...4 होली लॉज सातवीं बार'. हालांकि प्रतिभा सिंह ने भी अपनी सीएम पद की दावेदारी मजबूत करते हुए साफ कर दिया है कि हिमाचल की जनता ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम और विकास पर वोट दिया है. इस बात का पता आलाकमान को भी है.
कांग्रेस में कोई अलग गुट नहीं है
वहीं कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक दल की बैठक से पहले ही साफ कर दिया है कि हम कोई मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं. पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा हम उसके साथ हैं. वहीं ज्वालामुखी से कांग्रेस विधायक संजय रतन ने कहा कि कांग्रेस में कोई अलग गुट नहीं है. इसके साथ ही धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि चुने हुए विधायकों और पार्टी आलाकमान द्वारा चुना गया व्यक्ति हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री होगा.
शिमला में चल रही है कांग्रेस की विधायक दल की बैठक
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के नए सीएम के नाम के लिए शिमला में कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में विधायक दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह सहित अन्य नेता मौजूद हैं. इस बैठक में कांग्रेस के 39 विधायक मौजूद हैं, एक विधायक मंडी से शिमला के रास्ते में हैं.