Himachal Pradesh Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में आज सभी 68  विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रहे हैं. सुबह नौ बजे तक राज्य में 5 फीसदी मतदान हो चुका है. आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वोट डालने के लिए बिलासपुर विधानसभा के पोलिंग बुथ पहुंचे थे. नड्डा ने परिवार के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें यहां आने का मौका मिला. उन्होंने सभी से वोट करने की अपील की. इसके अलावा आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि "वो बैनर बेस्ड पार्टी हैं, हम कैडर बेस्ड."

उन्होंने कहा कि वह लाइन में लगे थे लेकिन, लोगों ने उन्हें पहले मतदान करने का मौका दिया. साथ ही वह यहां किसी भी तरह के वादे या दावे करने से बचे. जेपी नड्डा अपना वोट डालने के बाद परिवार के साथ रवाना हुए. जाने से पहले वो गांव के लोगों से मिले, दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ बात की, उनका हाल जाना. इस दौरान गांव के लोगों से भी बात की. गांव के लोगों के साथ और दोनों बुजुर्ग महिलाओं से एबीपी न्यूज ने बात की. महिलाओं ने कहा कि नड्डा जी को बचपन से देखा है. वह अच्छे व्यक्ति हैं. गांव के लोगों का कहना है कि जब भी वो आते हैं इसी तरह मिलते हैं, तो बात करते हैं.  उनकी वजह से ही विजयपुर गांव को ग्रामसभा का दर्जा मिला और पहली बार बिना चुनाव के ग्राम प्रधान चुना गया था.






केजरीवाल ने की अपील 



इसके पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर करें. इसके अलावा ग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने शिमला मतदान केंद्र के सैनिक रेस्ट हाउस लॉन्ग वुड में डाला वोट. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य की जनता कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर जीत दिलाएगी.

 

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

 

कांग्रेस के बड़े नेता और हिमाचल में कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने बीजेपी और जेपी नड्डा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और नड्डा दोनों झुठ का पुलिंदा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए शुक्ला ने कहा कि आप तो कही टक्कर में ही नहीं है.