हिमाचल में पुरुषों से आगे महिला शक्ति, किस सीट पर कितनी ज्यादा महिलाओं ने किया वोट?
Himachal Elections Result 2024: हिमाचल की चार लोकसभा सीट पर 19 लाख 70 हजार 754 पुरुष और 20 लाख 31 हजार 760 महिला मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट पर और छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शनिवार को पूरा हुआ. अपनी सरकार चुनने में महिला शक्ति पुरुषों से आगे रही है. लोकसभा चुनाव और विधानसभा और चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले मताधिकार का ज्यादा इस्तेमाल किया. हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता हैं. राज्य में 29 लाख 13 हजार 075 पुरुष, 27 लाख 98 हजार 800 महिला और 35 तृतीय लिंग मतदाता हैं.
कुटलैहड़ में महिलाओं की रिकॉर्ड वोटिंग
चार लोकसभा सीट पर 19 लाख 70 हजार 754 पुरुष और 20 लाख 31 हजार 760 महिला मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. इसके अलावा प्रदेश में 27 तृतीय लिंग के मतदाताओं ने भी वोट डाला. लोकसभा चुनाव में नाहन विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों ने सबसे ज्यादा 81.49% और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने सबसे ज्यादा 81.06 % मतदान किया.
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी महिलाओं ने मारी बाजी
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 4 लाख 88 हजार 589 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. यहां 5 लाख 31 हजार 434 महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस तरह यहां कुल 10 लाख 20 हजार 026 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इसमें तीन तृतीय लिंग के मतदाता भी शामिल हैं. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 67.89% रहा. मंडी संसदीय क्षेत्र में 4 लाख 94 हजार 657 पुरुष और 5 लाख 3 हजार 173 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके अलावा तीन तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी वोट डाला. इस तरह यहां कुल 9 लाख 97 हजार 833 मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. मंडी में मतदान प्रतिशत 73.15% रहा.
हमीरपुर में भी पुरुषों से आगे महिलाएं
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भी महिलाओं ने मतदान का करने में बाजी मारी. यहां 4 लाख 86 हजार 338 पुरुष और 5 लाख 38 हजार 886 महिला मतदाताओं ने वोट डाला. हमीरपुर में सबसे ज्यादा 13 तृतीय लिंग मतदाताओं ने वोट किया. इस तरह यहां कुल-मिलाकर 10 लाख 25 हजार 237 मतदाताओं ने अपना सांसद चुनने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल किया. हमीरपुर में मतदान 71.56% रहा. सिर्फ शिमला संसदीय क्षेत्र में पुरुष महिलाओं से आगे रहे. यहां 5 लाख 1 हजार 170 पुरुष और 4 लाख 58 हजार 267 महिलाओं ने वोट डाला. यहां 8 तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी वोट किया. शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 9 लाख 59 हजार 445 लोगों ने वोट डाले. यहां कल 71.26% मतदान हुआ.
उपचुनाव में भी पुरुष मतदाताओं से आगे महिला मतदाता
लोकसभा चुनाव के साथ अगर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो यहां भी महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मतदान किया. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार 015 और पुरुष और 30 हजार 966 महिलाओं ने मतदान किया. इस तरह 60 हजार 981 लोगों के मतदान करने के साथ यहां मतदान 71.2 फीसदी हुआ. लाहौल स्पीति में 9 हजार 173 पुरुष और 9 हजार 804 महिलाओं ने मतदान किया. 18 हजार 977 वोट के साथ यहां 75.09 फीसदी मतदान हुआ. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार 185 पुरुष और 30 हजार 615 महिला मतदाताओं ने वोट डाले. 55 हजार 800 वोट के साथ यहां 73.76 फीसदी मतदान हुआ.
कुटलैहड़ में 35 हजार 337 महिलाओं ने डाला वोट
बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 28 हजार 393 और 34 हजार 301 महिलाओं ने वोट डाला. यहां एक तृतीय लिंग मतदाता ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस तरह यहां 62 हजार 695 वोट पड़े और मतदान 71.69 फीसदी रहा. गगरेट विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार 885 पुरुष और 32 हजार 474 महिला वोटर्स ने मतदान किया. यहां 63 हजार 359 वोटर के साथ 75.14 फीसदी मतदान हुआ. कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 32 हजार 089 पुरुष और 35 हजार 337 महिलाओं ने वोट डाला. यहां एक तृतीय लिंग मतदाता ने भी वोट किया. 67 हजार 427 मतदाताओं के वोट करने के बाद यहां 76.89 फीसदी मतदान हुआ.