Himachal: हिमाचल में बंद होने वाली है 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना? जयराम ठाकुर का बड़ा दावा
Himachal Electricity Scheme: हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार मुफ्त बिजली योजना को जल्द ही बंद कर सकती है.
Himachal Electricity Subsidy: हिमाचल प्रदेश की सत्ता पाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कई तरह के दावे किए थे. इन दावों में कुल 10 गारंटियां शामिल थीं. इनमें से एक गारंटी बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने का वादा भी किया गया था. इससे पहले सत्ता में रहे जयराम ठाकुर की ओर से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की योजना शुरू की गई थी जो कि मौजूदा वक्त में भी जारी है. लेकिन, अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त बिजली की योजना को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस ने हिमाचल में अपनी सरकार बनाने के लिए कई झूठे वादों का सहारा लिया था. इनमें से एक झूठ प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली सेवा देने की गारंटी भी थी. मगर इस गारंटी को पूरा करना तो दूर बल्कि सीएम सुक्खू बीजेपी सरकार की तरफ 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना को भी बंद करने में तुली हुई है.
'कांग्रेस सरकार ने पहले भी योजना को बंद करने के किए प्रयास'
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी इस मुफ्त बिजली योजना को बंद करने के कई प्रयास किए हैं, जिनमें वो सफल नहीं हो पाए. उन्होंने ये भी कहा कि अब राज्य सरकार आयकर के दायरे में आने वाले लोगों से ये सुविधा वापस लेने की तैयारी कर चुकी है. बहुत जल्द ही यह मामला हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट में भी आएगा.
इसके साथ ही जयराम ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने जनता को कई झूठी-झूठी गारंटियां दी थीं. अब 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बजाय सरकार पिछली सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं को ही बंद करने की तैयारी कर रही है.
कानून-व्यवस्था पर भी नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनता की सुख-सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस वक्त जनता की नहीं, बल्कि मित्रों की सरकार चल रही है. इनका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ अपने ही मित्रों को फायदा पहुंचाने का है. इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर की गई लापरवाही पर भी कई सवाल खड़े किए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कुछ वक्त हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जो आज से पहले कभी नहीं हुई. माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते चले जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इस पर बिलकुल भी गंभीर नहीं है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में गंभीर होते हालात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसका कड़ा विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी.