Lok Sabha Elections Exit Polls Result 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की सभी चार सीटों पर 1 जून को वोट डाले गए. इसके अलावा प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल 2024 के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक ...पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर दिख रहा है. 


एग्जिट पोल 2024 के नतीजों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर 60.2 फीसदी है. वहीं, यहां कांग्रेस का वोट शेयर 36.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.


हिमाचल में किस पार्टी को कितना वोट शेयर


बीजेपी- 60.2 फीसदी


कांग्रेस- 36.3 फीसदी


37 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद


हिमाचल में हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और शिमला लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. राज्य की सभी 4 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान के बाद कुल 37 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. वहीं, छह विधानसभा उपचुनावों में 25 उम्मीदवारों ने भी अपनी किस्मत आजमाया. राज्य की छह विधानसभा क्षेत्रों- सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल और स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलेहर में उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. चुनाव आयोग की ओर से 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 


हिमाचल लोकसभा चुनाव में बड़ा नाम कौन-कौन?


मंडी सीट पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और कंगना रनौत के बीच मुकाबला हुआ. हमीरपुर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी प्रतिष्ठा दांव पर है. हमीरपुर से संसद सदस्य के लिए वो पांचवीं बार चुनाव मैदान में उतरे. कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, बीजेपी के राजीव भारद्वाज की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. 


शिमला सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप पर भरोसा जताया. कांग्रेस ने मौजूदा विधायक विनोद सुल्तानपुरी को शिमला सीट से टिकट दिया. साल 2019 में हिमाचल की चारों सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.