Chamba News Today: विश्वभर में हिमाचल प्रदेश को उसकी प्राकृतिक सौंदर्यता, खूबसूरत पहाड़, बर्फ और सुंदरता वादियों के लिए जाना जाता है. बर्फ से ढके पहाड़ और यहां की संपन्न संस्कृति प्रदेश की पहचान है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश एक अन्य कारण से भी प्रसिद्ध है और वह है यहां के भव्य और दिव्य मंदिर. विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान देवभूमि के रूप में भी है.
देवों की भूमि यानी हिमाचल प्रदेश में ऐसे हजारों मंदिर हैं,जो अपने आप में रहस्य को समेटे हुए हैं. एक ऐसा ही रहस्यमयी शिव मंदिर चंबा का दवात महादेव मंदिर है.
सिढ़कुंड पंचायत में इस जगह है मंदिर
भगवान शिव का यह मंदिर खूबसूरत सुदूर चंबा जिला में स्थित है. चंबा से लगभग 45 किलोमीटर दूर सिढ़कुंड पंचायत के दवात नामक स्थान पर बना यह शिव मंदिर सभी शिव भक्तों की आस्था का केंद्र है. भगवान शिव के इस मंदिर पर भक्तों की अटूट आस्था है. कहा जाता है कि इस मंदिर को पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान बनाया था.
रातों-रात तैयार हुआ था मंदिर
इसको लेकर मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडव हिमालय के इस भाग में आए थे. उन्होंने मौजूदा वक्त में हिमाचल का स्वरूप लिए इस इलाके में कई मंदिरों का निर्माण किया था.
पांडवों ने यहां कई बड़े-बड़े मंदिरों का निर्माण किया, लेकिन इस मंदिर को बनाने में लिया गया समय, इस मंदिर को अन्य मंदिरों से अलग बनाता है. कहते हैं कि यह मंदिर एक रात में ही तैयार किया गया था.
इतना ही नहीं इस मंदिर को बनाने में इस्तेमाल किया गया पत्थर शिकरीधार नामक स्थान से लाया गया था. यहां से रातों रात पत्थर लाकर मंदिर निर्माण करना किसी अचंभे से कम नहीं है.
महाशिवरात्रि पर दिखता है भक्तों का जन सैलाब
कहा जाता है कि इस असंभव काम को संभव बनाने का काम महाबली भीम ने किया था. इस मंदिर में महाशिवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है.
इसको लेकर यह भी मान्यता है कि भगवान शिव के दर पर सच्चे मन से मनोकामना मांगने पर मनचाहा फल मिलता है. लोग दूर-दूर से भगवान शिव के इस खास मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal: शिमला में है ऐतिहासिक इमारत 'परिमहल', सालों पुराना है इसका इतिहास