Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में कल से अचानक भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से लाहौल और स्पीति में कोहराम की स्थिति है. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. एक मकान के धंसने से दंपत्ति और बेटे की मौत की भी सूचना है. कूल्लू में ब्यास नदी में उफान आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 3 का एक हिस्सा भी बह गया है. 


हिमाचल में बारिश और भूस्खलन को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रविवार तड़के ग्राम्फू गांव और छोटा धर्रा में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटना सामने आई है. इस घटना में एक दंपत्ति और उसके बेटे के मौत की सूचना है. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र लाहौल स्पीति ने एईसी बीआरओ 94 आरसीसी, एनएच 505 (सुमदो काजा-ग्रामफू) पर अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटना की सूचना दी है. इस केंद्र से जारी सूचना के मुताबिक ग्राम्फू से छोटा धर्रा के बीच विभिन्न स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध है. 



श्रीखंड महादेव यात्रा कल तक के लिए निलंबित


एचपी एसईओसी ने कहा कि भूस्खलन के कारण सड़क पर गिरे 30 कॉलेज छात्रों के एक समूह को सुरक्षित बचा लिया गया है. भारी बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट और पार्वती बाग से आगे यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई के लिए निलंबित कर दी गई है. कुल्लू  शिमला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया है कि कुमारसेन में मलबे में दबने से दम्पति और बच्चे की मौत होने की सूचना है. 


कोटी और सनवारा रेलवे ट्रैक बंद


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कुल्लू बस स्टैंड के पास वोलेन जल नहर खतरे की सीमा से उपर बह रहा है. इस नहर की जद में आने वाले कई आवासीय इलाकों के लोग भूस्ख्लन की आशंका से खौफ में हैं. भारी बारिश के कारण कुल्लू-मनाली मार्ग पर कई स्थानों पर पत्थर गिरने और रामशिला के पास ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से कुल्लू और मनाली से अटल टनल और रोहतांग की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर भारी बारिश के कारण कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशनों के बीच सुरंग नंबर 10 पर रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: In Pics: हिमाचल में मानसून की एंट्री से और खूबसूरत हुआ मौसम, देखें पहाड़ों की रानी शिमला की तस्वीरें