Lohri 2024: पूर्व CM जयराम ठाकुर ने घर पर समर्थकों के साथ मनाई लोहड़ी, जश्न के दौरान गूंजे जय श्री राम के नारे
Happy Lohri 2024: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आधिकारिक निवास पर समर्थकों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया. इस दौरान वहां जय श्री राम के नारे जमकर गूंजे.
Jai Ram Thakur Celebrated Lohri 2024: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आधिकारिक आवास पर पत्नी डॉ. साधना के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया. इस दौरान उनके आधिकारिक आवास पर समर्थकों का भी भारी जमावड़ा लगा रहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने समर्थकों के साथ लोहड़ी का जश्न मनाया और पहाड़ी नाटी डालकर माहौल को खुशनुमा कर दिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के घर पर लोहड़ी के जश्न के लिए जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों की गूंज भी रही.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाने वाला हो. जयराम ठाकुर ने कहा कि नौ दिन के बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. यह हर किसी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वयं को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए, क्योंकि हम इस पल के साक्षी बन पा रहे हैं.
लोहड़ी के मौके पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की समर्थकों के साथ नाटी@ABPNews @jairamthakurbjp @BJP4Himachal #HappyLohri #shimla #himachal pic.twitter.com/slmRPDDpsx
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) January 13, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस आलाकमान पर निशाना
वहीं, जयराम ठाकुर ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस की दूरी को लेकर भी सवाल खड़े किए. जयराम ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्राण प्रतिष्ठा से कांग्रेस दूरी बना रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक का विरोध करते-करते कांग्रेस भगवान राम का ही विरोध करने लग गई है. उन्होंने कहा कि यह बिलकुल भी सही बात नहीं है. कांग्रेस आलाकमान ने जिस तरह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने का फरमान जारी किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का स्रोत बताया.
ये भी पढ़ें: Lohri 2024: लोहड़ी के मौके पर शिमला के बाजारों में रौनक, जानें- क्या है लोहड़ी और मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त?