Himachal 78th Independence Day: देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग में खासा जोश देखने के लिए मिल रहा है. स्वतंत्र भारत 77 साल का सफर पूरा कर 78वें साल में प्रवेश कर चुका है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिमला में भाजपा प्रदेश कार्यालय दीपकमल में झंडा फहराया. इस दौरान बीजेपी दफ्तर में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंज उठे.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक विशेष काम के लिए बधाई दी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया है. इसके लिए भी वो बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से कर्तव्य पालन का आह्वान किया है. ऐसे में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी जनता से ये आह्वान दोहराया है.
वीर सैनिकों के पति पूरा राष्ट्र कतज्ञ
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने भाषण के दौरान वन नेशन, वन इलेक्शन और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे अहम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. इसका स्वागत किए जाने की जरूरत है.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज वीर सैनिकों की वजह से ही भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं और पूरा राष्ट्रीय उनके प्रति कृतज्ञ है.
बिंदल ने भी दी नागरिकों को बधाई
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से भारत के विकास को रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में राज्य सरकारों और नागरिकों से अपने कर्तव्य का पालन करने का आह्वान किया. इसके जरिए वो साल 2047 तक भारत देश को विकसित भारत बनाने की कल्पना को आकार दे रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को देश के लिए घातक बताया. उन्होंने बोला कि आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्र के विकास के लिए आगे बढ़ाने की जरूरत है.