Happy New Year 2024: साल 2023 अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है. यह साल खत्म होने में चंद घंटे का वक्त रह गया है. ऐसे में सभी को अब साल 2024 में प्रवेश का इंतजार है. यह साल राजनीति के दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में एबीपी लाइव 'नया साल, नया संकल्प' के जरिए नेताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश में लगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि नए साल में उनका संकल्प पार्टी को मजबूती देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना है.


एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. आने वाले वक्त में जब तक उनका जीवन है, वह प्रदेश वासियों के लिए ही समर्पित रहेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह पार्टी और संगठन के सिपाही हैं और हमेशा ही इसकी मजबूती के लिए काम करते रहेंगे.


लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी- जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने भाजपा को हिमाचल की चारों सीट पर जीत दिलाने का संकल्प लिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नहीं, बल्कि विश्व के नेता बनकर उभर रहे हैं. ऐसे में वे उन्हें दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए कृत संकल्पित हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता से झूठ कहा. झूठ बोलकर ही हिमाचल प्रदेश की सत्ता हासिल कर ली. ऐसे में वे लगातार जनता को याद दिलाते रहेंगे कि कांग्रेस की असलियत क्या है.


'हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने का संकल्प'
जयराम ठाकुर ने कहा कि उनका सपना हिमाचल प्रदेश को शिखर की ओर ले जाना है. प्रदेश को शिखर तक ले जाने के लिए उनसे जो बन पड़ेगा, वह करेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा शीर्ष पर रहे, यही उनका संकल्प है. हर प्रदेशवासी खुशहाल हो, स्वस्थ हो और देवभूमि के लोगों को कभी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, यह उनकी ईश्वर से प्रार्थना भी है.


ये भी पढ़ें: New Year 2024: घूमने नहीं, 'जंग' लड़ने पहुंच रहे शिमला में पर्यटक! चेकिंग के दौरान अब तक सैकड़ों डंडे और रॉड जब्त