Himachal Politics: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने की सुक्खू सरकार की तारीफ, बैक फुट पर टीम जयराम?
Shimla: अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अब शांता कुमार ने आपदा के बीच CM सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ की है.
![Himachal Politics: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने की सुक्खू सरकार की तारीफ, बैक फुट पर टीम जयराम? Himachal Former CM Shanta Kumar praised Sukhu government for dealing with the disaster ANN Himachal Politics: पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने की सुक्खू सरकार की तारीफ, बैक फुट पर टीम जयराम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/c291c3905f446ada57111fe2824aab7e1691921267249489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. बेबाक तरीके से अपनी बात रखने वाले शांता कुमार ने अब हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार की तारीफ की है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छे तरीके से आपदा का मुकाबला किया. जिस तरह से हजारों पर्यटकों को कठिन इलाकों से रेस्क्यू किया गया, उसके लिए सीएम सुक्खू बधाई की पात्र है. शांता कुमार ने इच्छा व्यक्त की है कि प्रदेश में कोई पक्ष विपक्ष नहीं होना चाहिए. आपदा के वक्त पूरे प्रदेश को एक साथ मिलकर आपदा का मुकाबला करना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश में इस बार बारिश से बहुत बर्बादी हुई है. अखबार में सुर्खियां पढ़कर उनका मन व्यथित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कई लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा चुके हैं. परिवार के परिवार मलबे में दबे हैं. उन्होंने आपदा के इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों से सरकार की आर्थिक मदद करने की भी अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़के बंद हैं. पहाड़ भर भराकर गिर रहे हैं. इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें. शांता कुमार ने बेवजह घर से बाहर न निकलने की भी अपील की. उन्होंने विपक्ष से विशेष तौर पर निवेदन किया कि सरकार का सहयोग करें और पूरा विपक्ष सरकार की मदद करे.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने की सुक्खू सरकार की तारीफ, विपक्ष से भी सहयोग कर डाली सहयोग की अपील#HimachalPradesh pic.twitter.com/Vv78FfSnTu
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) August 13, 2023
बैकफुट पर विपक्ष?
जानकारों का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की इस बयान से भारतीय जनता पार्टी का बैक फुट पर आ गई है. भाजपा जिस तरह आपदा में लोगों तक मदद न पहुंचा पाने को लेकर सरकार को घेर रही थी, विपक्ष का यह मुद्दा अब ढीला पड़ता हुआ नजर आएगा. शांता कुमार अमूमन पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करते हैं. बात चाहे कांग्रेस को घेरने की हो या फिर अपने ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने की शांता कुमार कभी भी इससे पीछे नहीं हटते. फ्रंटफुट पर बैटिंग कर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए शांता कुमार की इस बाउंसर ने परेशानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से NHAI ने लिया सबक, अब 90 डिग्री पर नहीं काटे जाएंगे पहाड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)