Virbhadra Singh Statue in Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है. रिज मैदान पर बने दौलत सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी. नगर निगम शिमला की शनिवार को अहम मासिक बैठक हुई. नगर निगम की मासिक बैठक में यह विषय उठाया गया था. इस पर मेयर की ओर से बताया गया कि इसके लिए स्थल को चिह्नित कर लिया गया है. अब इस प्रतिमा को हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार के साथ लगाया जाएगा.


सभी के प्रेरणास्रोत हैं वीरभद्र सिंह- सुरेंद्र चौहान


शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि वीरभद्र सिंह सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित की जानी है. प्रतिमा स्थापित करने के लिए नगर निगम के अफसरों ने दो से तीन बार विजिट कर ली है. प्रतिमा रिज मैदान के दौलत सिंह पार्क पर स्थापित की जाएगी. मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का योगदान अतुल्नीय है.


विक्रमादित्य सिंह प्रतिमा न लगने से थे नाराज


हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपने पिता वीरभद्र सिंह की प्रतिमा न लगने की वजह से नाराज भी थे. इसी साल फरवरी महीने में बजट सत्र के दौरान उन्होंने यही कहकर अपने इस्तीफे की भी पेशकश कर दी थी कि उनके पिता का कांग्रेस सरकार में सम्मान नहीं किया गया है.


हालांकि बाद में उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ और विक्रमादित्य सिंह मंत्रिमंडल में काम करते रहे. इस बीच शिमला के रामपुर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित भी की गई. हालांकि मांग यही थी कि शिमला के रिज मैदान पर ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित हो. अब इसका रास्ता साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है.


इसे भी पढ़ें: Himachal News: चार अक्टबर को हिमाचल के दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, इन विशेष कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा