Himachal: 'बीजेपी ने स्मार्ट सिटी के फंड का किया गलत इस्तेमाल', पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का BJP पर आरोप
Shimla News: सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश से जब साल 2017 में कांग्रेस की सरकार गई, उसके बाद बीजेपी ने सत्ता में आते ही आनन-फानन में गलत तरीके से पैसा खर्चना शुरू कर दिया.
Himachal Pradesh News: नगर निगम शिमला का प्रचार इन दिनों जोरों पर है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) भी प्रचार में उतरे हुए हैं. ऐसे में पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए स्मार्ट सिटी के फंड का दुरुपयोग किया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर शिमला में लोहे के बड़े-बड़े स्ट्रक्चर खड़े किए गए.
इन स्ट्रक्चर को खड़ा करने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि फंड का दुरुपयोग करते हुए सड़कें चौड़ी करने के नाम पर जगह-जगह डंगे लगाने का काम हुआ है. सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश से जब साल 2017 में कांग्रेस की सरकार गई, उसके बाद बीजेपी ने सत्ता में आते ही आनन-फानन में गलत तरीके से पैसा खर्चना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जगह-जगह लोहे के स्ट्रक्चर खड़ा करने और डंगे लगाने को स्मार्ट सिटी नहीं कहा जाता. सुधीर शर्मा ने कहा कि शहर में पुल के नाम पर इतने बड़े-बड़े लोहे के स्ट्रक्चर बनाए गए हैं, जिसका कोई इस्तेमाल ही नहीं करता है.
नगर निगम शिमला चुनाव में जीत का दावा
सुधीर शर्मा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम शिमला में भी कांग्रेस की जीत होने जा रही है. शर्मा ने कहा कि शिमला शहर के विकास के लिए भी कांग्रेस पार्टी का नगर निगम शिमला में चुनाव जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अभी सरकार का लंबा कार्यकाल है. ऐसे में शहर को भी कांग्रेस पार्टी के साथ ही चलना है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के काम से प्रभावित है और कांग्रेस पार्टी के साथ ही चलने का मन बना चुकी है.