Himachal Ration News: हिमाचल प्रदेश के एपीएल (Above Poverty Line) कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी सामने आई है. प्रदेश के सरकारी राशन डिपो में आटे की कोटे में डेढ़ किलो की बढ़ोतरी की गई है. अब तक एपीएल कार्ड धारकों को 13.50 किलो ग्राम आटा दिया जा रहा था. अब फरवरी महीने से आटा बढ़कर 15 किलो ग्राम हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपो में मिलने वाले आटे के लिए उपभोक्ताओं को 139 रुपए चुकाने होंगे.


फरवरी महीने में मिलेगा 15 किलो आटा


करीब सात साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर राशन कार्ड धारकों को 15 किलो आटा मिलेगा. इससे पहले साल 2015 में एपीएल राशन कार्ड धारकों को 15 किलो आटा दिया जाता था. प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सभी सरकारी डिपुओं में इस बार आटे का कोटा बढ़ाकर दिया जाएगा और उपभोक्ताओं को डेढ़ किलो अतिरिक्त आटा मिलेगा. हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपो में 9 रुपए 30 पैसे के हिसाब से आटा दिया जाता है.


जनवरी में बढ़ाया गया था चावल का कोटा


इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सरकारी डिपो में आधा किलो चावल का कोटा भी बढ़ाया गया है. यह व्यवस्था जनवरी के महीने से ही लागू हो चुकी है. प्रदेश के एपीएल कार्ड उपभोक्ताओं को सात किलो चावल मिल रहे हैं. इससे पहले चावल का यह कोटा साढ़े छह किलो था. चावल के बाद अब आटे की बढ़ोतरी से के कोटे में बढ़ोतरी से एपीएल राशन कार्ड धारकों को फायदा होगा.


राशन कार्ड धारकों की दो श्रेणियां


हिमाचल प्रदेश में सरकारी राशन का लाभ पाने वाले उपभोक्ताओं को दो श्रेणी में बांटा गया है. एक श्रेणी एपीएल कार्डधारक जबकि दूसरी श्रेणी बीपीएल (Below Poverty Line) कार्ड धारकों की है. दोनों ही श्रेणियों में मिलने वाले राशन की मात्रा में फर्क होता है. इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारकों को एपीएल कार्ड धारकों के मुकाबले सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध होता है. हिमाचल प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों को गेहूं, कनक, दाल, तेल और नमक की सुविधा सस्ती दरों पर दी जाती है.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather: किन्नौर में हिमस्खलन से बाधित हुआ भारत-तिब्बत मार्ग, बर्फबारी से चार एनएच समेत 256 सड़कें बंद