Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है. सोमवार यानी 5 अगस्त से सरकारी कर्मचारियों के तबादले बंद कर दिए जाएंगे. इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के तबादले विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंजूरी से हो सकेंगे.


Himachal Government Banned Transfer: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगाने वाले आदेशों में सख्ती से इसका पालन करने के लिए कहा गया है. इस सरकारी आदेश के पॉइंट नंबर तीन में सख्ती से आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने का विशेष उल्लेख किया गया है. इससे पहले 1 मार्च को भी तबादलों पर रोक लगाई गई थी. चुनाव आचारसंहिता के दौरान भी राज्य में नियमों के मुताबिक कोई तबादले नहीं हुए. अब करीब दो महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर तबादलों पर रोक लग गई है.






अन्य विकास कार्यों पर ध्यान दे सकेंगे मंत्री
हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय में रोजाना ट्रांसफर करने वाले कर्मचारियों की लंबी कतार लगी रहती है. ट्रांसफर कराने वाले कर्मचारी सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग से संबंधित होते हैं. शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की संख्या सबसे ज्यादा होने के चलते अमूमन शिक्षा मंत्री ट्रांसफर के कामों से ही घिरे रहते हैं. इसी तरह की तस्वीर अन्य विभागों के मंत्रियों के पास भी देखने को मिलती है. 


विकास कार्य से ज्यादा ट्रांसफर के काम होते हैं मंत्रियों के पास
राज्य सचिवालय में आलम यह होता है कि विकास कार्य से ज्यादा मंत्रियों के पास ट्रांसफर के काम होते हैं. अब ट्रांसफर पर बैन लगने से मंत्री अपने विभाग के अन्य कामों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे. राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारी किसी विशेष और आपात स्थिति में मुख्यमंत्री से मंजूरी लेकर अपने ट्रांसफर करवा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: Himachal: शिमला के समेज में लापता 33 लोगों को ढूंढने में लगे 385 जवान, अब तक नहीं मिला एक का भी सुराग