(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, PDS के तहत 110 रुपए लीटर मिलेगा सरसों का तेल
Himachal Mustard Oil: सीएम ने कहा कि जून 2023 से पहले गरीबी रेखा के नीचे के लाभार्थियों को 142 रुपए प्रति लीटर और गरीबी रेखा से ऊपर वाले को 147 रुपए प्रति लीटर की दर से तेल मिल रहा था.
Himachal News: हिमाचल सीएम सुक्खू ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें 110 रुपए प्रति लीटर सरसों का तेल उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. सीएम सुक्खू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को अब सरसों का तेल पहले की तुलना में लगभग 37 रुपए सस्ता मिलेगा.
'पहले 142-147 रुपए लीटर मिल रहा था सरसों का तेल'
उन्होंने कहा कि जून 2023 से पहले अंत्योदय अन्न योजना गरीबी रेखा के नीचे (BPL) के लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपए प्रति लीटर तथा गरीबी रेखा के ऊपर (APL) वाले लाभार्थियों को 147 रुपए प्रति लीटर की दर से तेल मिल रहा था.
'समाज के हित में कल्याणकारी फैसले ले रही सरकार'
सीएम सुख्खू ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के हित में कल्याणकारी फैसले ले रही है और पीडीएस के तहत लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में 19,74,790 राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें 5,197 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से रियायती दरों पर खाद्दान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.
HRTC Employees Overtime Rules: HRTC ड्राइवर-कंडक्टर को बड़ी राहत, अब बंद नहीं होगी नाइट बस सर्विस
अलग-अलग राज्यों में क्या है सरसों के तेल की कीमत?
सरसों को रबी की सबसे महत्वपूर्ण फसल माना जाता है. देश के ज्यादातर राज्यों में खुदरा मार्केट में इस समय सरसों का तेल 160 से 170 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. कुछ दिनों पहले सरसों के तेल की कीमत 200 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई थी, लेकिन इस बार सरसों की पैदावार ज्यादा होने के कारण सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट आई है. सरसों की फसल का रकबा बढ़ने से किसानों को भी अब सरसों के तेल की कीमत भी कम मिल रही है.