Himachal Government Formation: कड़ी माथापच्ची के बाद हिमाचल कांग्रेस विधायक दल ने नेता का चयन कर लिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) अब हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट का भी ऐलान करेंगे. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रविवार दोपहर 1:30 बजे शिमला में ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Maidan) के टका बेंच पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
टका बेंच पर शपथ ग्रहण समारोह की परंपरा
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान स्थित टका बेंच से शपथ लेने की परंपरा है. पहले भी वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh), प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) और जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) टका बेंच से शपथ ले चुके हैं. शपथ लेने वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम भी शामिल हो जाएगा. टका बेंच से शपथ लेना नेता और पार्टी के लिए शक्ति प्रदर्शन का भी बड़ा मौका होता है.
प्रशासन के पास 16 घंटे से भी कम समय बचा
शनिवार देर शाम सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम हिमाचल की कमान संभालने के लिए तय हुआ. शाम करीब 7:45 पर सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात में शपथ ग्रहण समारोह के लिए दोपहर 1:30 बजे का समय तय किया गया. ऐसे में अधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह की रातों-रात तैयारियां पूरी करनी होंगी. इसके लिए प्रशासन के पास 16 घंटे से भी कम का समय बचा है. नए मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाइयां मिलने लगी हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक गांव नादौन में जश्न का माहौल है. पत्नी कमलेश कुमारी ने राज्य के लोगों और पार्टी आलाकमान का आभार जताया है.