Himachal Prisoners News: हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे 359 जेल बंदियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर शिष्ट आचरण के चलते इन कैदियों की सजा माफ करने की घोषणा की गई है. 359 कैदियों में से तीन जेल बंदी सजा पूरी करने के बाद 26 जनवरी को तत्काल रिहा हो जाएंगे. जेल बंदियों को यह रिहाई आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दी जा रही है.
किस जेल से कितने बंदी हो रहे रिहा?
कंडा जेल- 97
कैथू- 15
नाहन- 108,
धर्मशाला- 165
चंबा- 17
बिलासपुर- 18
मंडी- 10
सोलन- 4,
ऊना- 11
हमीरपुर- 5
कल्पा- 3
नालागढ़- 6
विशेष श्रेणी बंदियों को दी जा रही रिहाई
देश की आजादी की 75 वर्षगांठ पूरे होने पर हार्दिक अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जेल बंदियों की कुछ श्रेणी को विशेष माफी देने का प्रस्ताव है. माफी के तीन चरण 15 अगस्त 2022, 26 जनवरी 2023 और 15 अगस्त 2023 को रिहा करने का प्रस्ताव है. सजा माफी की योजना का उद्देश्य जेल बंदियों में कारावास के दौरान अनुशासन और सदाचरण सुनिश्चित करना है. इससे जेल में रह रहे कैदी सदाचरण सुनिश्चित करते हैं और उन्हें प्रोत्साहन के रूप में रिहाई का मौका दिया जाता है. इस श्रृंखला के तहत अगली रिहाई स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को होगी.
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक रिहाई
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक जिन पात्र बंधुओं ने 66 फीसदी सजा पूरी कर ली है, ऐसे चार जेल बंदियों को रिहा किया जा रहा है. एक युद्ध जेल बंदी जिसने अपनी कारावास की सजा पूरी कर ली है, लेकिन वह जुर्माना राशि देने में असमर्थ है. उसे भी रिहा किया जा रहा है. इस माफी से प्रदेश की विभिन्न कारागारों से कुल पांच जेल बंदियों को रिहा किया जा रहा है.