JP नड्डा के गृह जिले को साधने की कोशिश? सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में भव्य कार्यक्रम
Bilaspur News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में धूमधाम से जश्न मनाया गया.
Himachal Pradesh Politics: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. साल 2022 में 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. दो साल पूरा पूरे होने के मौके पर बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नेता का बिलासपुर गृह जिला भी है. ऐसे में कार्यक्रम कर कांग्रेस ने बिलासपुर की जनता को साधने की कोशिश की. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छह नई योजनाओं का भी शुभारंभ किया.
बिलासपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हिमभोग नाम से आटा पेश किया. उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 जिलों में 1 हजार 506 किसानों से 398 मीट्रिक टन मक्की की खरीद की है. उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में सीधे 1.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. देश में हिमाचल गेहूं के लिए 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मक्की के लिए 30 रुपये प्रति किलोग्राम अधिकतम समर्थन मूल्य देने वाला राज्य है. प्रदेश में 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर 1.98 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं.
5 हजार 145 लाभार्थियों को 1.38 करोड़ रुपये
उन्होंने कहा कि 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना के तहत 36 हजार किसानों को शामिल किया जा रहा है. लुहणू मैदान में उन्होंने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 हजार 145 लाभार्थियों को 1.38 करोड़ रुपये वितरित कर किया.
पांच मोबाइल आयुष स्वास्थ्य यूनिट को झंडी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सात जिलों में बागवानी क्षेत्र को विकसित करने के लिए 1 हजार 292 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश उपोष्ण कटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्य संवर्धन परियोजना का भी शुभारंभ किया. उन्होंने किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और सिरमौर के दुर्गम क्षेत्रों तक पांच मोबाइल आयुष स्वास्थ्य यूनिट को झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना अन्तर्गत बिलासपुर के 197 लाभार्थियों को 1.90 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद भी दी.
ये भी पढ़ें-
Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी के बाद 87 सड़कें बंद, 457 जगहों पर बिजली भी गुल