Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट की लड़ाई राज्य सरकार पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस मामले में पंजाब सरकार के साथ बात भी कर रहे हैं, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने की बात आएगी. तब भी पूरी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेंगे. 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार को भारत सरकार की ओर से चिट्ठी भी मिली है, जिसमें इस मामले में आगे कार्रवाई न करने के लिए कहा गया है.


मैं आलाकमान निर्णय मान रहा हूं- CM सुक्खू
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनकी सरकार की ओर से लगातार की जा रही नई ताजपोशियों को लेकर भी जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले में आलाकमान का निर्णय मान रहे हैं. इसमें नाराज लोगों को मनाने जैसा कुछ भी नहीं है. 






बता दें कि हिमाचल में राज्यसभा चुनाव से हुई सियासी उठापटक के बाद विधायक नंद लाल को सातवें वित्त आयोग का अध्यक्ष और विधायक भवानी सिंह पठानिया को योजना बोर्ड का उपाध्यक्ष लगाया गया है. दोनों को ही कैबिनेट रैंक भी दिया गया. इसके अलावा एडिशनल एडवोकेट जनरल और डिप्टी एडवोकेट जनरल की नियुक्तियां भी की गई हैं.


CM सुक्खू ने की एशियन रिवर राफ्टिंग चैम्पियनशिप की शुरुआत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में 4 से 9 मार्च तक बसंतपुर के नजदीक सतलुज नदी में आयोजित की जा रही एशियन रिवर राफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम को हरी झंडी दिखाकर चैम्पियनशिप शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, ईरान, इराक, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया समेत 20 टीम भाग ले रही हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. हाल ही में जिला हमीरपुर के नादौन में राफ्टिंग मैराथन और पिछले वर्ष जिला शिमला के जुन्गा में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. राज्य में लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है. इससे प्रदेश ने राजस्व बढ़ौतरी के साथ-साथ लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होती है.


पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था का आधार है. इससे  हजारों परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र की अधोसंरचना को मजबूत कर राज्य में पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ाने के लिए दृढ़ प्रयास कर रही है, ताकि एक साल में पांच करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य हासिल किया जा सके.


Himachal: महिलाओं को 1500 रुपये मिलेगा मासिक पेंशन, सीएम सुक्खू ने लागू किया चुनावी वादा