'लोकतंत्र में राष्ट्रहित में मतदान करना जरूरी', जनता को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का संदेश
Navratri 2024: हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अष्टमी के मौके पर भक्तों को फलाहार वितरित किए. इस दौरान उन्होंने अष्टमी की शुभकामनाओं के साथ जनता से वोट करने का भी अनुरोध किया.
Shiv Pratap Shukla: देशभर में आज अष्टमी बेहद धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राज भवन में भी अष्टमी का त्योहार बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया.
प्रदेश के राज्यपाल से प्रताप शुक्ल ने अष्टमी के मौके पर फलाहार वितरित किया. इससे पहले शिमला के मशहूर कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे राज्यपाल से प्रताप शुक्ल में भक्तों को दुर्गा स्तुति भी भेंट की.
हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अष्टमी के मौके पर भक्तों को फलाहार वितरित किए. इस दौरान उन्होंने अष्टमी की शुभकामनाओं के साथ जनता को लोकतंत्र के महापर्व में वोट करने का भी अनुरोध किया.@ABPNews @RajBhavanHP #HimachalPradesh pic.twitter.com/g2LHrW5ClE
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 16, 2024
लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का आग्रह
इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अष्टमी की शुभकामनाओं के साथ देश की जनता को लोकतंत्र के महापर्व में वोट करने का भी आग्रह किया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. कुछ सामाजिक कार्य पूरे न हो पाने की वजह से मतदान का बहिष्कार नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान राष्ट्र के विकास के लिए और राष्ट्रीय हित के लिए बेहद जरूरी है.
'उत्साह के साथ करना चाहिए मतदान'
उन्होंने विशेष तौर पर युवा मतदाताओं से अनुरोध किया कि वह उत्साह के साथ मतदान करें. उन्होंने कहा कि युवाओं को अपना पहला मतदान पूरे उत्साह के साथ करना चाहिए और लोकतंत्र के इस बारे में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.
'शक्ति यह नहीं है कि आप बलवान हो जाए'
राज्यपाल ने कहा कि दुर्गा की पूजा केवल शक्ति की उपासना के लिए ही केवल नहीं किया जाना चाहिए बलकी साकुंभरी की तरह जीव की रक्षा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देवी की शक्ति यह नहीं है कि आप बलवान हो जाए शक्ति का मतलब यह है कि सबको समान रूप से जान करके पालन करो जो दुर्गा करती है.
ये भी पढ़ें: Jakhu Mandir: शिमला में 111 फीट ऊंची राम मूर्ति स्थापना का इंतजार कब होगा खत्म, अब तक कहां पहुंचा काम?