Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके की मस्जिद में कथित अवैध निर्माण का दावा करते हुए जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिला. राज्य में प्रदर्शन के दौरान कई स्थानों पर स्थिति बेहद गंभीर नजर आई.
 
हालांकि, इन सबके बीच एक राहत की बात यह है कि राज्य में अब तक कहीं भी कोई बड़ा उपद्रव नहीं हुआ है. हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई गंभीर स्थिति के बीच राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.  






राज्यपाल की दो टूक
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपना अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन कानून तोड़ने की इजाजत किसी को भी नहीं है. सभी शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात शासन और प्रशासन के सामने रख सकते हैं. 


राज्यपाल ने सभी लोगों से अपील की है कि वह आपसी सद्भाव और सौहार्द बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि यहां हर किसी को अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से सरकार तक पहुंचाने का अधिकार है. इन सबके बीच यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि राज्य में कानून-व्यवस्था खराब न हो.


हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
अगस्त महीने के आखिर से ही हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. इसकी शुरुआत शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद के बाहर से हुई थी. शुरुआत में भट्टाकुफ्फर इलाके में स्थानीय लोगों ने मस्जिद के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन किया. 


इसके बाद 5 सितंबर को बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता संजौली में जुट गए और धरना प्रदर्शन किया गया. 11 सितंबर को सुबह 11 बजे एक बार फिर धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया और यहां बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए. 


प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां धारा- 163 लागू कर दिया था. इसके तहत पांच या पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगाई गई. इसके बावजूद संजौली इलाके में हजारों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता जुटे और प्रदर्शन किया.


राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन
इस दौरान यहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस की तरफ पत्थर बरसाए. 


इसके बाद 14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. शिमला और मंडी की तरह ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी इसी तरह के प्रदर्शन देखने को मिले. 


ये भी पढ़ें: नेम प्लेट विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जानें क्या कहा?