Himachal News: एडवांस टूल्स खरीदने के लिए SDRF को 12 करोड़ जारी, सीएम सुक्खू ने जवानों को लेकर दिया ये बयान
Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार ने आपदा प्रबंधन में कमी से सीख ली है. शनिवार को एसडीआरएफ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एसडीआरएफ को 12.65 करोड़ रुपये की राशि जारी की.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई. प्रदेश में जगह-जगह एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) ने भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई, लेकिन, इस बीच एसडीआरएफ के जवानों के पास एडवांस टूल्स की कमी भी देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन कमियों को पूरा करने के लिए अब 12.65 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है. इसे आपदा प्रबंधन में कमी से सीख लेने के तौर पर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बरसात में आई आपदा के दौरान राहत और बचाव अभियान में अमूल्य योगदान के लिए एसडीआरएफ की सराहना की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (HP-SDRF) को और सुदृढ़ और सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इस बल को आधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 12 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपये की राशि जारी की है. हिमाचल आपदा संभावित क्षेत्रों में शामिल है और इस तरह के कदम आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में और तेजी लाने में मदद करेंगे. मौजूदा वक्त में प्रदेश में एसडीआरएफ की तीन कम्पनियां तैनात हैं. इस बल के जवानों को प्रशिक्षित करने और उनके क्षमता निर्माण के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने की एसडीआरएफ की तारीफ
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि एसडीआरएफ को अत्याधुनिक बनाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने बीते तीन माह में लगभग 750 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई आपदा में एसडीआरएफ ने बेहतरीन कार्य करते हुए बहुमूल्य मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की है. राजधानी शिमला के फागली और समरहिल में इस बल के सदस्यों ने फंसे हुए लोगों को निकालने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के कुकलाह, पंडोह और हणोगी के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने में एसडीआरएफ जवानों के प्रयास अनुकरणीय रहे हैं.
SDRF के पास एडवांस टूल्स की दिखी कमी
उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ ने सेना और एनडीआरएफ के साथ मिलकर विभिन्न बचाव अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इसके लिए सभी जवान बधाई के पात्र हैं. बता दें हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 14 अगस्त की सुबह जब फागली और समरहिल इलाके में आपदा आई, तब सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला. एसडीआरएफ के जवानों ने पूरी मेहनत के साथ लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच एसडीआरएफ के पास एडवांस टूल्स की भारी कमी नजर आई.
वहीं यदि जवानों के पास दुरुस्त एडवांस टूल होते तो न केवल रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सकती थी, बल्कि कई अन्य लोगों की जान को भी बचाया जा सकता था. रेस्क्यू ऑपरेशन में सरकार के समक्ष भी यह कमी एबीपी न्यूज ने भी उजागर की. अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने इन कमियों को पूरा करने के लिए एसडीआरएफ को यह राशि जारी की है.