Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्वास्थ्य विभाग ने COVID-19 के JN.1 वैरिएंट का केस देश में आने के बाद एडवायजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने राज्य के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को एडवायजरी जारी की. इसमें कहा गया है कि जिन मरीजों में कोविड जैसे लक्षण हैं उनकी जांच करें और जरूरी एहतियात बरतें. 


उना के सीएमओ डॉ. संजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट कराए जाने की सलाह ती गई है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. साथ ही इनफ्लुएंजा, खांसी, सर्दी और खराब गले, सिरदर्द और बुखार जैसी बीमारी वाले सभी मरीजों को तत्काल आरटी-पीसीआर कराने को कहा गया है. बता दें कि  भारत में फिलहाल कोविड जेएन.1 वैरिएंट के 69 केस सामने आए हैं. 


गोवा में आए सबसे ज्यादा मामले
देश में जिन 69 मामलों की पुष्टि हुई है उनमें से अधिकांश मामले गोवा में आए हैं. गोवा में कुल 34 मामले आए हैं, जबकि 9 केस महाराष्ट्र, आठ कर्नाटक, छह केरल, चार-चार केस तमिलनाडु और तेलंगाना में सामने आए हैं. गोवा में बढ़ते केस चिंता का विषय हैं क्योंकि क्रिसमस और नए वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा जाते हैं. ये देश के अलग-अलग हिस्सों से होते हैं. पर्यटकों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर इसके दूसरे हिस्सों में भी फैलने की संभावना है.


देश में धीरे-धीरे पांव पसार रहा कोरोना 
देश में कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला दक्षिणी राज्य केरल में आया था. भारत में सोमवार को कोविड-19 के नए 628 केस सामने आए थे. इस दौरान एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई थी. कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 4 करोड़ 44 लाख से अधिक लोग रिकवर कर चुके हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को एडवायजरी जारी किया गया है. साथ ही उन्हें टेस्ट बढ़ाने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें- Watch: स्पीति में ट्रैफिक से बचने के लिए पर्यटक ने चंद्रा नदी में उतार दी थार, पुलिस ने दर्ज किया मामला, काटा 3500 का चालान