एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिमाचल आने वाले पर्यटकों को होटल बुकिंग पर मिलेगी बंपर छूट, जानिए कब से कब तक है ऑफर?
Himachal Hotel Booking: हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन निगम ने अपने होटल बुकिंग पर बंपर डिस्काउंट देने की घोषणा की है.
Himachal Pradesh Hotel Booking: अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने होटल में 40 फीसदी तक डिस्काउंट देने की घोषणा की है. यह डिस्काउंट 15 जुलाई से लेकर 13 सितंबर तक लागू रहेगा.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम ने अपने होटल में 20 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक डिस्काउंट देने की बात कही है. सैलानी पर्यटन निगम के इन होटल में रुककर खूबसूरत वादियों का मजा ले सकते हैं. कुल-मिलाकर कम पैसा खर्चकर अब ज्यादा मजा करने का मौका मिल रहा है.
HPTDC के होटलों में 40 फीसदी तक की छूट
हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटन निगम ने अपने 45 होटलों में 20 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक डिस्काउंट देने की योजना तैयार की है. उन्होंने हिमाचल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने की बात कही है.
डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल की संस्कृति अतिथि देवो भव: वाली है. पहले भी हिमाचल यहां आने वाले सैलानियों का स्वागत करता रहा है और आने वाले वक्त में भी इसी तरह स्वागत करता रहेगा. यहां घूमने के लिए आना पूरी तरह सुरक्षित है. सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूबसूरत वादियों का मजा लेने के लिए पहाड़ों का रुख कर सकते हैं.
किस होटल में कितना फीसदी डिस्काउंट?
रिवालसर टूरिस्ट इन में 20 फीसदी, होटल टीबर्ड पालमपुर में 30 फीसदी, होटल पाइनवुड बड़ोग, होटल होलीडे होम शिमला, होटल यूएचआई जोगिंदरनगर और होटल रेणुका में 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा होटल ज्वालाजी में 20 फीसदी, होटल पोंग डैम में 30 फीसदी, होटल यमुना में 30 फीसदी, होटल श्रीखंड में 20 फीसदी, होटल ममलेश्वर में 30 फीसदी, होटल चांशल में 20 फीसदी, होटल सरवरी में 20 फीसदी, यात्री निवास चामुंडा में 20 फीसदी, होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर में 30 फीसदी, होटल कुणाल धर्मशाला में 30 फीसदी, चिंतपूर्णी हाइट में 20 फीसदी, राजगढ़ टूरिस्ट इन में 30 फीसदी, होटल कुंजम मनाली में 30 फीसदी, होटल पीटरहॉफ शिमला में 30 फीसदी, होटल न्यूगल पालमपुर में 20 फीसदी, होटल धौलाधार धर्मशाला में 40 फीसदी, होटल क्लब हाउस मैकलोडगंज में 30 फीसदी, होटल कैसल नग्गर में 30 फीसदी, होटल हाटू नारकंडा में 40 फीसदी, होटल भागसु मैकलोडगंज में 30 फीसदी होटल रॉस कॉमन कसौली में 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
नालदेहरा गोल्फ ग्लैड में 40 फीसदी डिस्काउंट
इसी तरह होटल सिल्वर मून कुल्लू में 20 फीसदी, होटल मानसू मनाली में 20 फीसदी, होटल मेघदूत में 30 फीसदी, चायल पैलेस मैन में 40 फीसदी, होटल पैलेस एनेक्स में 40 फीसदी, डलहौजी मणिमहेश में 40 फीसदी, न्यू रॉस कॉमन कसौली में 40 फीसदी, होटल एप्पल ब्लॉसम फागू में 40 फीसदी, होटल गीतांजलि डलहौजी में 40 फीसदी, कश्मीर हाउस धर्मशाला में 30 फीसदी, नालदेहरा गोल्फ ग्लैड में 40 फीसदी, लॉग हट्स मनाली में 30 फीसदी, हडिंबा कॉटेज मनाली में 30 फीसदी, होटल गौरीकुंड भरमौर में 30 फीसदी, होटल चंपक चंबा में 20 फीसदी, होटल इरावती चंबा में 20 फीसदी और होटल हिल टॉप स्वारघाट में 20 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
.ये भी पढ़े : Himachal By-Election 2024: 'पहले भी तो विधायक थे अब क्या PM बनेंगे' कमलेश ठाकुर ने साधा होशियार सिंह पर निशाना
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement