Himachal Sukh Samman Nidhi Scheme: हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश की हर महिला को 1 हजार 500 रुपये देने का वादा किया था. हालांकि, बाद में सरकार ने इसका दायरा सीमित कर सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ही 1 हजार 500 रुपये हर महीने देने का फैसला लिया है.
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में 2 हजार 569 महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये की मदद मिल रही है. इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत अब तक जिला शिमला में इन महिलाओं को अप्रैल महीने से जून महीने तक की तीन महीने की किश्त एक मुश्त दी जा चुकी है. इस पर कुल 1 करोड़ 15 लाख 60 हजार 500 रुपये की राशि खर्च हुई है.
शिमला में अब तक मिले 76 हजार 911 आवेदन
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन अब भी मिल रहे हैं. जिला शिमला में अब तक कुल 76 हजार 911 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं. इसमें तहसील शिमला (शहरी) से 1 हजार 431, शिमला (ग्रामीण) से 6 हजार 933, सुन्नी से 4 हजार 180, ठियोग से 10 हजार 065, कुमारसैन से 6 हजार 092, चौपाल से 12 हजार 947, रामपुर से 7 हजार 911, ननखड़ी से 4 हजार 170, जुब्बल से 4 हजार 345, कोटखाई से 4 हजार 966, रोहडू से 7 हजार 440, चिड़गांव से 5 हजार 866 और डोडराक्वार से 565 आवेदन मिले हैं. छंटनी के बाद इन्हें भी सुख सम्मान निधि मिलेगी.
ठियोग में 242 महिलाओं को 10 लाख 89 हजार रुपये
जिला शिमला के शिमला शहर में 154 महिलाओं को 6 लाख 34 हजार 500 रुपये, शिमला ग्रामीण में 141 महिलाओं को 6 लाख 93 हजार रुपये, सुन्नी में 155 महिलाओं को 6 लाख 97 हजार 500 रुपये, ठियोग में 242 महिलाओं को 10 लाख 89 हजार रुपये, कुमारसैन में 173 महिलाओं को 7 लाख 78 हजार 500 रुपये, चौपाल में 337 महिलाओं को 15 लाख 16 हजार 500 रुपये, रामपुर में 288 महिलाओं को 12 लाख 96 हजार रुपये मिले हैं.
इसके अलावा ननखड़ी में 120 महिलाओं को 5 लाख 40 हजार रुपये, जुब्बल में 136 महिलाओं को 6 लाख 12 हजार रुपये, कोटखाई में 126 महिलाओं को 5 लाख 67 हजार रुपये, रोहडू में 281 महिलाओं को 12 लाख 64 हजार 500 रुपये और चिढगांव में 416 महिलाओं को 18 लाख 72 हजार रुपये इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत दिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में ऑनलाइन होगी परिवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ग्रामीण इलाके के लोगों को मिलेगी सुविधा