Shimla: पूर्व CM जयराम ठाकुर का कांग्रेस से सवाल, क्यों इस्तेमाल नहीं हो रही वीरभद्र सिंह और मुकेश अग्निहोत्री की तस्वीर?
MC Shimla Elections: जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते 4 महीने में ही प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ माहौल तैयार हो गया है. नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
Hiamchal Pradesh News: दो मई को होने वाले नगर निगम शिमला चुनाव के बीच मिशन लोटस की चर्चा जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी के आला नेता लगातार मिशन लोटस की बात कर रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि कांग्रेस की वजह से जनता के बीच निराशा का माहौल है. यह माहौल कांग्रेस के अंदर भी देखने के लिए मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी तो कुछ नहीं करेगी, लेकिन खुद कांग्रेस पार्टी ही इसके लिए जिम्मेदार होगी.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चार महीने के छोटे से वक्त में ही प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ माहौल तैयार हो गया है. नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि नगर निगम शिमला का चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस में प्रदेश की जनता से झूठ कहा और झूठ बोलकर ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली.
क्यों वीरभद्र सिंह और मुकेश अग्निहोत्री की तस्वीर घायब?
भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इस्तेमाल किए जाने को लेकर कांग्रेस के वार पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने पूछा कि आखिर कांग्रेस के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर की इतनी चिंता क्यों है? उन्होंने कहा कि विपक्ष के मित्रों को बेवजह ही प्रधानमंत्री के चेहरे से दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताने की बजाय यह बताना चाहिए कि कांग्रेस के पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की तस्वीर क्यों नदारद है? दरअसल, कांग्रेस पार्टी के पोस्ट में वीरभद्र सिंह की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. साथ ही हिमाचल कांग्रेस की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र में भी पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की तस्वीर नहीं थी. इस तस्वीर को बाद में घोषणा पत्र में शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें: Himachal: 'कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की', विधानसभा गारंटियों को लेकर बोले हिमाचल BJP अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल