Himachal News: JOA-IT 817 अभ्यर्थियों की सीएम सुक्खू से मुलाकात, कहा- परीक्षाओं को रद्द न करे सरकार
Shimla News: सीएम से मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सरकार पूर्व में हुई परीक्षाओं को रद्द न करे. अन्यथा परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट पैदा हो जाएगा.
Himachal News: हमीरपुर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) का पेपर लीक होने के बाद आयोग की फंक्शनिंग को सस्पेंड कर दिया गया है. अगले आदेशों तक हमीरपुर के एडीसी आयोग का कामकाज देखेंगे. इस बीच जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) 817 कोड के अभ्यर्थी शिमला पहुंचे. राज्य सचिवालय में इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukh) से मुलाकात की.
पूर्व में हुई परीक्षा रद्द न करने के मांग
मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सरकार पूर्व में हुई परीक्षाओं को रद्द न करे. अन्यथा परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट पैदा हो जाएगा. इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की आयोग पर की गई कार्रवाई का भी स्वागत किया. साथ ही यह भी मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए, ताकि अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की परीक्षा पास करने वाले कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने पेपर पास करने के बाद प्राइवेट नौकरी छोड़ दी. ऐसे में इन अभ्यर्थियों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट है. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि लंबित पड़ी भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि इनका भविष्य सुरक्षित हो सके.
अरसे से लंबित पड़ी है भर्ती प्रक्रिया
गौरतलब है कि पिछले चार साल से JOA-IT के पोस्ट कोड 727, 903, 817, 939, 965 और 1000 की भर्तियां लटकी हुई हैं. प्रदेश में कई अभ्यर्थी इन परीक्षाओं को पास कर चुके हैं. कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका टाइपिंग टेस्ट भी क्लियर है. कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का तो सत्यापन तक भी हो चुका है. अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार से इन अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि अरसे से लंबित पड़ी भर्तियों में कुछ सकारात्मक परिणाम सामने निकल कर आएगा.
SIT कर रही मामले की जांच
हाल ही में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो गया. पेपर लीक करने में सीक्रेसी ब्रांच में तैनात महिला कर्मचारी ने एक दलाल और अपने बेटे की मदद से अभ्यर्थियों को पेपर बेचे. राज्य विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो में सिक्योरिटी ब्रांच में तैनात महिला के साथ कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसकी अध्यक्षता डीआईजी सिवा कुमार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: