(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Budget 2023: हिमाचल में महंगी होगी शराब, हर बोतल पर चुकाना होगा 10 रुपए मिल्क सेस
Himachal Liquor Price: सीएम सुक्खू ने सदन में कहा कि सेस का इस्तेमाल दूध उत्पादकों की आय में वृद्धि करने के लिए किया जाएगा, उन्होंने कहा कि सरकार दूध को सस्ता और शराब को महंगा करेगी.
Himachal Liquor Price Hike: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शराब (Liquor) की हर बोतल पर 10 दूध सेस (Milk Cess) लगाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद वित्त वर्ष 2023-24 से शराब की हर बोतल पर उपभोक्ताओं को 10 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि इसका इस्तेमाल दूध उत्पादकों की आय में वृद्धि करने के लिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि सरकार दूध को सस्ता और शराब को महंगा करेगी.
हर बोतल पर चुकाना होगा 10 रुपए मिल्क सेस
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शराब की हर बोतल पर 10 रुपए मिल्क सेस लगने के बाद प्रदेश सरकार को हर साल 100 करोड़ रुपए की आय होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सबकुछ नीति के मुताबिक रहा, तो यह से 200 करोड़ तक भी जा सकती है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार दुग्ध उत्पादकों के हित के लिए काम कर रही है और इस आय का इस्तेमाल दुग्ध उत्पादकों के हित में किया जाएगा.
'प्रदेश की कमाई बढ़ाने पर भी किया जा रहा काम'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार आय के संसाधन जुटाने की कोशिश कर रही है. जीएसटी मुआवजे के घाटे को कम करने के लिए जीएसटी रेवेन्यू एनहैंसमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी. इसके अलावा सद्भावना योजना 2023 के अंतर्गत व्यापारियों निर्माताओं थोक व खुदरा विक्रेताओं के लिए अधिनियम के तहत लंबित मामलों को निपटाने का काम होगा.
'नदियों के पानी पर वॉटर सेस लगाकर बढ़ाई जा रही प्रदेश की आय'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछली सरकार जो काम नहीं कर सकी, वह उनकी सरकार ने कर दिखाया है. आबकारी नीति को पारदर्शी बनाने के लिए इस में जरूरी बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में बहते सोने यानी नदियों के पानी पर वॉटर सेस लगाकर प्रदेश की आय बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Himachal Budget 2023: हिमाचल में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, पढ़ें डिटेल