Himachal Pradesh: 'पिछली बीजेपी सरकार में हुआ शिक्षा का बेड़ा गर्क', शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का विपक्ष पर निशाना
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा का बेड़ा गर्क हुआ. अब कांग्रेस सरकार की योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार आ रहा है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. प्रदेश में चार लोकसभा सीट में चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है.
अब हिमाचल प्रदेश में सरकार में शिक्षा मंत्री और शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रभारी रोहित ठाकुर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और जनता ने लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव में बीजेपी नेताओं को जवाब देने का मन बना लिया है.
'पिछली बीजेपी सरकार में हुआ शिक्षा का बेड़ा गर्क'
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शिक्षा का बेड़ा गर्क हुआ. गुणात्मक शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग देश भर में 18वें स्थान पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पिछले लगभग डेढ़ साल में अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार आ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यावसायिक शिक्षा में सुधार के लिए भी निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिल सकें.
शिक्षा विभाग में युवाओं को दिया जा रहा रोजगार- रोहित ठाकुर
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में सात हजार से अधिक जेबीटी, टीजीटी पीजीटी, कॉलेज लैक्चरर के पद सीधी भर्ती और बैचवाइज के आधार पर भर रही है ताकि अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा न पडे़. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए सभी स्तर के स्कूलों में संसाधनों के सांझे प्रयोग के लिए स्कूल क्लस्टर योजना भी शुरू की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इसी सत्र से पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह हजार से अधिक प्राइमरी स्कूलों में प्री नर्सरी की कक्षाएं शुरू की गई हैं, जिसके लिए नर्सरी टीचर के पद सृजित कर उन्हें भरने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. जल्द ही प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Elections: 'मुसलमानों को आपकी संपत्ति बांटना चाहती है Congress' अनुराग ठाकुर बोले