Himachal Lok Sabha Elections 2024: विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग में इस बार 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका. जिला लाहौल स्पीति के टशीगंग बूथ पर इस बार सिर्फ 79.03 फ़ीसदी मतदान हुआ.कुल 62 में से 49 मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. अन्य 13 मतदाता टशीगंग से बाहर होने की वजह से इस बार मतदान नहीं कर सके. इस तरह यहां 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य इस बार सफल नहीं हो सका.


15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर टशीगंग


टशीगंग पोलिंग बूथ समुद्र तल से 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर है. पहली बार यहां साल 2021 के लोकसभा उपचुनाव में मतदान हुआ था. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी यहां पर मतदान हुआ. साल 2021 के लोकसभा उपचुनाव और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां 100 फीसदी मतदान हुआ था.


साल 2022 में यहां मतदाताओं की संख्या भी इस बार यह संख्या बढ़कर 62 हो गई थी. इस बार टशीगंग के नए वोटर्स ने भी पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. इस बूथ को लोकतंत्र के महापर्व के लिए खूबसूरती के साथ सजाया गया था. सुबह से ही यहां लोगों में मतदान के लिए उत्साह भी नजर आया, लेकिन 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका.


464 किलोमीटर है शिमला से टशीगंग की दूरी


टशीगंग विश्व की सबसे ऊंचाई पर बना हुआ बूथ है. शिमला से टशीगंग की दूरी 464 किलोमीटर है. टशीगंग पोलिंग बूथ को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया था. यहां विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए वोटरों में भी खासा उत्साह रहा.


टशीगंग के मतदाता न सिर्फ हिमाचल प्रदेश बल्कि देश के अन्य नागरिकों के लिए भी हर चुनाव में उदाहरण पेश करते रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले वक्त में टशीगंग एक बार फिर 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य हासिल करेगा.