Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेसी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच कंगना रनौत ने कहा कि मैं लड़ाई-झगड़े नहीं करती, लेकिन अगर आप मुझे एक बार मारते हैं, तो कई बार मार खाने के लिए तैयार रहें. साथ ही न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उनकी जीत उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ होगी. कंगना रनौत ने मंगलवार को मंडी लोकसभा सीट से 1 जून के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.


वहीं मंडी सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए, लेकिन अगर वह अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें उसी तरह की भाषा सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए. मेरे पिछले रिकॉर्ड को देख लिजिए मैं किसी को भी चुनौती दे सकती हूं, चाहे मेरी कितनी ही लड़ाइयां क्यों न हुई हों, लेकिन हमेशा सबसे पहले मुझे ही निशाना बनाया जाता था.


कंगना रनौत ने कहा, "मैं लड़ाई-झगड़े नहीं करती, लेकिन अगर मुझ लेकर कोई कुछ नहीं तो मैं उनमें से नहीं जो चुपचाप सह लूं." उन्होंने कहा कि अगर तुम मुझे एक बार मारोगे तो कई बार मार खाने के लिए तैयार रहना."


विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर बोला था हमला
बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक्स हैंडल से उनके खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. इसके बाद यह दावा करते हुए उन्हें हटा दिया गया कि वे उनकी ओर से नहीं बल्कि किसी और की तरफ से पोस्ट किया गया था. इसके बाद कंगना रनौत ने राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा था.


विक्रमादित्य सिंह राज्य में मंत्री और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. गोमांस खाने पर कंगना के एक पुराने साक्षात्कार का जिक्र करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें और आशा करता हूं कि वह देवभूमि हिमाचल से बॉलीवुड में शुद्ध होकर वापस जाएंगी, क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी, वह यहां के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं.


'मोदी की गारंटी ही एकमात्र गारंटी है’
कुल्लू टोपी पहने जाने पर जब कंगना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह शुभ दिनों में पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण है. उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि आज इसे पहनने का सही समय है." उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जनता के समर्थन की लहर है और यह अभूतपूर्व है कि तीसरा कार्यकाल चाहने वाला नेता इतना लोकप्रिय है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 'मोदी की गारंटी' ही एकमात्र गारंटी है जो काम कर रही है और लोग यहां तक कह रहे हैं कि कलयुग में काम करने वाली एकमात्र गारंटी मोदी की गारंटी है.


‘रामराज्य हमारे सनातन धर्म का आधार’
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि बीजेपी के 400 सीटों के लक्ष्य में निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश भी अपना योगदान देगा. उन्होंने हिमाचल की सभी चार सीटों पर जीत का दावा किया. कगंना रनौत 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक समारोह में अयोध्या में शामिल हुई थी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर केवल देश के नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक प्रेरणा है. रामराज्य हमारे सनातन धर्म का आधार है और बीजेपी न केवल विकास करती है बल्कि हमारी विरासत को भी साथ लेकर चलती है. 


यह भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Elections: हिमाचल के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत इन नेताओं के नाम शामिल