HP Lok Sabha Election 2024: 'मेरा तो नाम लेते ही जय श्री राम...', शिमला में कार्यकर्ताओं से बोले पूर्व CM जयराम ठाकुर
Himachal Lok Sabha Election 2024: शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया. यहां पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐसी बात कही, जिसके बाद पूरी सभा नारों से गूंज उठी.
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: रविवार को शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप की जीत के लिए जनसभा हुई. शिमला के चौड़ा मैदान इलाके में हुई इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. संबोधन के लिए जयराम ठाकुर मंच पर आए, तो कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'मेरा तो नाम लेते ही जय श्री राम हो जाती है.' इसके बाद पूरी सभा जय श्री राम के नारों से गूंज उठी.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने पहले के वक्ता हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह डॉ. बिंदल कार्यकर्ताओं के बीच समा बांध देते हैं. यह उनकी ही अद्भुत कला है. जयराम ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरा जोर लगाना है. उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार 400 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करने जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भारत जनता पार्टी हिमाचल में सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.
CM सुक्खू पर नेता प्रतिपक्ष का जोरदार निशाना
बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते 15 महीने में इस सरकार ने एक भी काम नहीं किया. सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिर्फ और सिर्फ संस्थान बंद करने का काम किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछा कि आखिर में इस तरह संस्थान बंद क्यों कर रहे हैं और इन संस्थाओं को बंद करने का क्रम रोक देना चाहिए, तो मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें जवाब दिया कि संस्थान तो सब खोलते हैं, हमने ही बंद करने का काम किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश का हर वर्ग बुरी तरह परेशान हो चुका है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को दोबारा सबक सिखाने का मन बनाया है.