(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HP Lok Sabha Election 2024: 'कितना अच्छा होता अगर अपनी सांसद माता को...' जयराम ठाकुर का विक्रमादित्य सिंह पर निशाना
Himachal Lok Sabha Election 2024: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह खुद को बहुत बड़े ज्ञानी समझ रहे हैं.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. 14 मई तक प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इससे पहले हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर खूब हमला साधते नजर आ रहे हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत के प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विक्रमादित्य पर खूब तंज भी किए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी खुद को बहुत समझदार समझ रहे हैं. वह इन दिनों बीजेपी के मार्गदर्शक बने की भी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह मंडी की जनता के लिए अपना विजन बता रहे हैं. बहुत अच्छा होता अगर उन्होंने यह विजन अपनी सांसद प्रतिभा सिंह को भी बताया होता, ताकि मंडी के लिए कुछ काम हो सकता.
नेता प्रतिपक्ष ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके परिवार ने आठ बार मंडी संसदीय क्षेत्र का चुनाव जीता और अब वे मंडी की जनता के लिए विजन की बात कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह से पूछा कि क्या सिर्फ बोलकर ही बड़े-बड़े काम किया जा सकते हैं.
देश को PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास- जयराम
इससे पहले शिमला के चौड़ा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते 15 महीने में इस सरकार ने एक भी काम नहीं किया. सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सिर्फ और सिर्फ संस्थान बंद करने का काम किया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछा कि आखिर में इस तरह संस्थान बंद क्यों कर रहे हैं और इन संस्थाओं को बंद करने का क्रम रोक देना चाहिए, तो मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उन्हें जवाब दिया कि संस्थान तो सब खोलते हैं, हमने ही बंद करने का काम किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश का हर वर्ग बुरी तरह परेशान हो चुका है. जयराम ठाकुर ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को दोबारा सबक सिखाने का मन बनाया है.
ये भी पढ़ें- HP Lok Sabha Election 2024: 'मेरा तो नाम लेते ही जय श्री राम...', शिमला में कार्यकर्ताओं से बोले पूर्व CM जयराम ठाकुर