(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ इस नेता ने की शिकायत, जानें मामला
Lok Sabha Elections: हिमाचल बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में सार्वजनिक बैठकों में भाग ले रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विधायक हंसराज ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए आचार संहित उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. संवैधानिक पद पर रहते हुए मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश बीजेपी की ओर से बकायदा चुनाव आयोग को इस बारे में चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें राज्य की सत्तारूढ़ सरकार पर आदर्श आचार सिंहिता का पालन नहीं करने का जिक्र किया गया है.
हिमाचल विधानसभा स्पीकर के खिलाफ शिकायत
हिमाचल प्रदेश बीजेपी की ओर से चुनाव को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है, ''अत्यंत सम्मानपूर्वक यह निवेदन किया जाता है कि बार-बार सत्तारूढ़ सरकार और उसकी एजेंसियां आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं और इस संबंध में हिमाचल राज्य में अलग-अलग निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष शिकायतें दर्ज की गई हैं. मई 2024 के प्रथम सप्ताह में चल रहे आम चुनाव 2024 में देखने को मिला कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बैठकों को संबोधित कर रहे हैं''.
हिमाचल बीजेपी ने स्पीकर पर लगाए आरोप
चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में आगे कहा गया है, ''विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों में सार्वजनिक बैठकों में भाग ले रहे हैं. हाल ही में उन्हें भरमौर जिले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मंडी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के साथ कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक मंच और मंच साझा करते हुए पाया गया था.''