Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव है. लोकसभा चुनाव से पहेल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. डॉ बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में अराजकता के पॉलिसी की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे लगता है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी तानाशाही से ही चलेगी.
'अराजकता और गुंडागर्दी से सरकार चलाने का संदेश'
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने 'भुट्टो को कूटो' का नारा लगाकर यह संदेश देने का काम किया कि कांग्रेस की सरकार अराजकता और गुंडागर्दी से चलेगी. उन्होंने कहा कि इस नारे से संदेश गया कि उनकी पार्टी तानाशाही से चल रही है.
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अराजकता फैलाने वाली पॉलिसी की वजह से ही चंबा में दलित युवक की नृशंस हत्या हुई थी. उसके आठ टुकड़े कर नाले में फेंक दिया गया था, लेकिन तब भी मुख्यमंत्री के कानों में जूं तक नहीं रेंगी थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अब खुद ही अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
क्राइम को लेकर बिंदल ने घेरा
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंद ने कहा कि एक साल में ही प्रदेश में 500 से ज्यादा हत्याएं, 1000 से ज्यादा महिलाओं से अनाचार-दुराचार के मामले और दो हजार से ज्यादा सिंथेटिक ड्रग के मामले सामने आ चुके हैं. यह सिर्फ मुख्यमंत्री की दादागिरी वाली सोच का ही नतीजा है.
'जनता ने बनाया सुक्खू सरकार को हटाने का मन'
डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक कांग्रेस के खिलाफ क्यों गए? इसका जवाब खुद मुख्यमंत्री ने दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू ने अब बता दिया है कि वह अपने ही विधायकों को कुछ नहीं समझते. वह अपने विधायकों को जूते की नोक पर रखना चाहते हैं.
राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री के इसी व्यवहार की वजह से 43 विधायकों की संख्या अब घटकर 34 पर आ गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह की बयानबाजी जनसभाओं में कर रहे हैं, उससे यह पता चलता है कि मुख्यमंत्री बौखलाहट में है और घबराहट में अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने तानाशाही सरकार को प्रदेश की सत्ता से हटाने का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: हिमाचल में इस महीने से आएगी टूरिस्ट की बहार, बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या