Code of Conduct in Himachal Lok Sabha Election 2024 : देशभर में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. आचार संहिता के दौरान सभी लाइसेंस हथियार धारकों को अपने हथियार नजदीकी थाने में जमा करवाने होते हैं. हिमाचल प्रदेश में भी इसकी प्रक्रिया चल रही है.
प्रदेश में अब तक 34 हजार 412 लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया है कि निर्वाचन विभाग प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए हर दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कर रहा है.
किस जिला में कितने हथियार जमा?
शिमला- 7 हजार 325
सोलन- 1 हजार 268
सिरमौर- 3 हजार 021
ऊना- 1 हजार 826
बद्दी- 504
बिलासपुर- 2 हजार 885
चंबा- 4 हजार 345
हमीरपुर- 928
कांगड़ा- 3 हजार 827
कुल्लू- 3 हजार 091
लाहौल स्पीति- 202
मंडी- 2 हजार 924
नूरपुर- 1 हजार 223
सिर्फ इतने मिनट में शिकायत का समाधान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में सख्ती से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी राज्य में व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग दे रहे हैं. आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी हुई शिकायतें भी विभाग को मिल रही हैं.
मनीष गर्ग के मुताबिक, 16 मार्च से 30 मार्च तक मिली शिकायतों में 83 फीसदी शिकायतों का 100 मिनट की अवधि में ही समाधान किया गया. इस दौरान शिकायत का समाधान करने की औसत दर 26 मिनट 44 सेकंड रही.
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग इस ओर ध्यान दे रहा है कि समय पर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके, जिससे प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सुनिश्चित हो.
हिमाचल में चुनाव का शेड्यूल
• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024 (मंगलवार)
• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024 (मंगलवार)
• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 15-05-2024 (बुधवार)
• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024 (शुक्रवार)
• मतदान की तारीख- 01-06-2024 (शनिवार)
• मतगणना की तारीख- 04-06-2024 (मंगलवार)
• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 06-06-2024 (वीरवार)
ये भी पढ़ें: मंडी सीट पर आसान नहीं कंगना रनौत की राह, जानें कैसे बढ़ी BJP प्रत्याशी की मुश्किलें?