Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने मंडी संसदीय क्षेत्र से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जबकि बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 14 मई को नामांकन दाखिल करने वाली हैं. ऐसे में इन दिनों दोनों नेता ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच जहां एक तरफ जनसभा में वार-पलटवार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया भी एक-दूसरे पर निशाना साधने का बड़ा माध्यम बना हुआ है.


 मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर जोरदार तंज किया है.विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'अलग-अलग इलाकों में फैंसी ड्रेस कंपटीशन कर लोगों के दिल नहीं जीते जाते. उसके लिए इलाके के इतिहास, भूगोल और धरातल की स्थिति का पता होना चाहिए. हमारा मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास का विजन बिलकुल साफ है. आने वाले समय में यह क्षेत्र देश का नंबर वन क्षेत्र होगा.' 


स्थानीय वेशभूषा पहनकर प्रचार में जुटी कंगना
दरअसल, कंगना रनौत अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां की वेशभूषा पहनकर लोगों के साथ जुड़ाव स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं. कंगना रनौत जिस इलाके में जाती हैं, वहां की वेशभूषा पहनती हैं. इसी को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर तंज किया है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मनाली में प्रचार किया. यहां वह बारिश के बीच में प्रचार करती हुई नजर आईं. 


उन्होंने मनाली में फिल्म सिटी स्थापित करने की भी बात कही. कंगना ने बारिश में प्रचार के दौरान कहा कि फिल्मों में तो नकली बारिश करवाई जाती है, लेकिन गर्मियों में असली बारिश का मजा ही कुछ और होता है. इससे पहले कंगना रनौत ने किन्नौर और रामपुर पहुंचकर भी स्थानीय वेशभूषा में ही प्रचार किया था.