Himachal Lok sabha Elections Result 2024: हिमाचल प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की हार हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार सभी चार सीटों पर जीत हासिल कर ली. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हार को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने के लिए बहुत मेहनत की.

 

इसके लिए वे सभी का आभार व्यक्त करना चाहती हैं. उन्होंने मंडी की जनता का भी आभार व्यक्त किया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने सभी चारों सीट पर मोदी फैक्टर को देखा होगा, इसलिए बीजेपी को चुनाव में जीत मिली.

 

सरकार संगठन में पूरा तालमेल- प्रतिभा सिंह 

 

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच पूरा तालमेल था. किसी भी तरह तालमेल की कोई कमी नजर नहीं आई. उन्होंने कहा कि जिस कार्यकर्ता को जो काम दिया गया, उसने पूरी मजबूती के साथ काम किया.

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चारों सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि भले ही परिणाम कांग्रेस पार्टी के पक्ष में नहीं आए, लेकिन फिर भी वह जनता का आभार व्यक्त करना चाहती हैं

 

हिमाचल में बीजेपी की जीत की हैट्रिक

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. मंडी संसदीय क्षेत्र में कंगना रनौत, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में डॉ. राजीव भारद्वाज, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर और शिमला संसदीय क्षेत्र में सुरेश कश्यप ने जीत हासिल की.

 

साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के चारों प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. हालांकि साल 2021 में हुए उपचुनाव में प्रतिभा सिंह की जीत हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर मंडी संसदीय कांग्रेस के हाथ से छिटक गई है.