Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल के प्रत्याशियों पर कांग्रेस कल लगाएगी मुहर, बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे CM सुक्खू
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. इसके लिए कांग्रेस को अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी है. शनिवार को बैठक होनी है. इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल होंगे.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव हैं. चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चारों लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस में अब भी प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार हो रहा है. शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाएगी.
इस बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रभारी राजीव शुक्ला और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ अन्य नेता मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को कांगड़ा स्थित गग्गल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दोपहर के वक्त मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचेंगे और इसके बाद यहां होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे.
मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सतपाल रायजादा का नाम लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, कांगड़ा और शिमला सीट पर तैयार किए गए पैनल में से ही टिकट तय किए जाएंगे. हिमाचल कांग्रेस ने लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी तय करने से पहले सर्वे करवाया है. इसी सर्वे के आधार पर कांग्रेस चुनावी रण में अपने योद्धाओं को उतारेगी.
हिमाचल में कब है लोकसभा चुनाव?
हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर चुनाव हैं. इनमें शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी सीट शामिल है. इसके अलावा धर्मशाला, सुजानपुर, लाहौल स्पीति, गगरेट, बड़सर और कुटलैहड़ में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं. इन सभी छह विधानसभा सीटों पर विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.
हिमाचल में चुनाव का पूरा शेड्यूल
• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024 (मंगलवार)
• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024 (मंगलवार)
• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 15-05-2024 (बुधवार)
• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024 (शुक्रवार)
• मतदान की तारीख- 01-06-2024 (शनिवार)
• मतगणना की तारीख- 04-06-2024 (मंगलवार)
• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 06-06-2024 (वीरवार)