HP Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई. सुबह 7 से शुरू हुई प्रक्रिया शाम 6 तक चली. लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 70.5 फीसदी मतदान हुआ. इस बार मतदान फीसद कुछ हद तक बढ़ने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग अभी पोस्टल बैलट से हुए मतदान को भी इसमें सम्मिलित करेगा और यहां मतदान प्रतिशतता कुछ हद तक बढ़ेगी.


राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर में 70.64 फीसदी, कांगड़ा में 67.24 फीसदी, मंडी में 72.15 फीसदी और शिमला में 70.44 फीसदी मतदान हुआ. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की चार सीटों पर 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. वहीं, छह विधानसभा क्षेत्र को चुनाव के लिए भी 25 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. अब इन सभी प्रत्याशियों और समर्थकों को 4 जून का इंतजार है.


कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला


हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 12, शिमला संसदीय क्षेत्र में पांच, मंडी संसदीय क्षेत्र में 10 और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी 10 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही है. वहीं, बात अगर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के छह सीटों पर हुए उपचुनाव की करें, तो धर्मशाला में चार, लाहौल स्पीति में तीन, सुजानपुर में छह, कुटलैहड़ में चार, गगरेट में पांच और बड़सर में तीन प्रत्याशी चुनावी रण में हैं.


बीते चुनाव ने कितना हुआ था मतदान?


साल 2024 में हुआ मतदान साल 2014 के मुकाबले अधिक है, जबकि इस साल 2019 के चुनाव में हुए मतदान का रिकॉर्ड नहीं टूट सका. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.45 फीसदी मतदान हुआ था. हमीरपुर में 66.98 फ़ीसदी, शिमला में 63.99 फीसदी, कांगड़ा में 63.56 फीसदी और मंडी में 63.15 फीसदी मतदान हुआ था. इसी तरह साल 2019 में 74.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसमें हमीरपुर में 72.83 फीसदी, शिमला में 72.68 फीसदी, कांगड़ा में 70.73 फीसदी मतदान हुआ था.


Himachal Exit Poll 2024: हिमाचल के लिए एग्जिट पोल के नतीजे जारी- BJP को इतना फीसदी वोट शेयर, जानें कांग्रेस का हाल