Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: देश में सभी लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और परिणाम चार जून आएंगे. हिमाचल प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष भी आमने-सामने है. प्रदेश में सियासी वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है.


इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर महिला विरोधी हैं. "इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि" के तहत महिलाओं को मिलने जा रहे 1 हजार 500 रुपये से विपक्ष पूरी तरह बौखला गया है. उन्होंने कहा, "इस योजना का लाभ प्रदेश में 1 अप्रैल 2024 से प्रदान करने की औपचारिकताएं आर्दश चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पूरी हो चुकी हैं."


जगत सिंह नेगी ने कहा, "योजना के लिए बजट का प्रावधान किया जा चुका है. मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है. योजना को लागू करने की अधिसूचना सरकार जारी कर चुकी है." उन्होंने तंजिया अंदाज में कहा कि अगर महिलाएं अब फॉर्म जमा कर रही हैं, तो बीजेपी और जयराम ठाकुर क्यों विरोध कर रहे हैं? उन्हें महिलाओं को बताना होगा, क्या वह चाहते हैं कि 18 साल से अधिक आयु की पात्र बेटियों, बहनों और माताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए.


विपक्ष ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फॉर्म भरवाने को आचार संहिता का उल्लंघन बताकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मामले में कार्रवाई की बात कही थी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए भी जनता से झूठ बोला और अब झूठ के सहारे ही आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 17 फरवरी को मुख्यमंत्री ने बजट पेश किया. इस बजट में महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 देने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया.


इसके चंद दिनों बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और फिर महिलाओं को हर महीने सम्मान निधि देने की घोषणा कर दी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री यह जानते थे कि 1 अप्रैल से पहले पहले आचार संहिता लागू हो जाएगी. अब चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हुई और महिलाओं को यह लाभ नहीं मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले तो कांग्रेस ने महिलाओं को बरगला दिया, लेकिन अब बीजेपी इसे आगे नहीं बढ़ने देगी.


'महिला हितों का विरोध करना शोभा नहीं देता'
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को महिला हितैषी योजनाओं का विरोध करना शोभा नहीं देता. उन्हें तो इसका समर्थन करना चाहिए था, लेकिन वह दलगत राजनीति करते हुए इस योजना का विरोध कर रहे हैं. नेगी ने कहा, "बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इसलिए भी विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह कांग्रेस की गारंटी थी जिसे सरकार ने अपने सवा साल के कार्यकाल में ही पूरा कर दिया है. विपक्ष सरकार की जनहितकारी योजनाओं को पचा नहीं पा रहा है." 


हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सवा साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व काम किया है. दस में से पांच गारंटियों को भी पूरा कर दिया गया है. इससे बीजेपी नेता बौखलाहट में हैं."


ये भी पढ़ें: 'बागी नेताओं के साथ क्या हैं जयराम ठाकुर के रिश्ते?', कांग्रेस विधायकों ने जयराम ठाकुर से किए सवाल