HP Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत ने भारी बारिश के बीच मनाली में किया प्रचार, कहा- 'आंधी-तूफान नहीं रोक सकते मेरी उड़ान'
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: मंडी सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने मनाली में बारिश के बीच कहा कि फिल्मों में कृत्रिम बारिश करानी पड़ती है, ऐसे में गर्मी असली बारिश का मजा ही अलग होता है.
मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंगना रनौत ने जनता से कहा कि मनाली से उनका खास जुड़ाव है. यहां वे फिल्म सिटी स्थापित करने के विषय में विचार कर रही हैं. अगर लोगों का समर्थन मिला, तो आने वाले वक्त में यहां फिल्म सिटी स्थापित होगी. न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि विदेश से भी यहां आकर लोग फिल्म शूटिंग करेंगे.
कंगना को जन समर्थन की उम्मीद
कंगना रनौत ने कहा कि अमूमन फिल्म में तो नकली बारिश करवानी पड़ती है, लेकिन गर्मी के वक्त में असली बारिश का मजा ही कुछ और होता है. उन्होंने मनाली की जनता से अपने लिए सहयोग मांगा. गौरतलब है कि कंगना रनौत मूल रूप से सरकाघाट की रहने वाली हैं और उन्होंने अपना घर मनाली में ही बनाया हुआ है. ऐसे में कंगना रनौत को मनाली से अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है.
चाहे आंधी आए या तूफान, नहीं रुकेगी हमारी उड़ान
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) May 9, 2024
जनता जनार्दन का ऐसी बारिश में भी मिल रहा भरपूर समर्थन और मैं वादा करती हूं कि मैं भी आपके साथ इसी तरह धूप हो या बारिश आपके सुख-दुख में सदैव खड़ी रहूंगी pic.twitter.com/muiXMIheTh
हिमाचल में 1 जून को होना है मतदान
हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है. मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. कंगना रनौत 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कंगना रनौत मंडी में शक्ति प्रदर्शन भी करने वाली हैं. उनके साथ जहां एक तरफ प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, केंद्र से भी नामांकन के दौरान बड़े चेहरों की पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Anand Sharma Net Worth: कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पास कितनी संपत्ति? शिमला-गुरुग्राम में भी घर