Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां बीजेपी की कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के साथ है. दोनों नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. कंगना रनौत ने गुरुवार को मनाली में भारी बारिश के बीच प्रचार किया. बारिश में प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मनाली में अचानक मौसम बिगड़ा, तो जनसभा में खलल पड़ गई. इसके बाद कंगना ने बारिश में ही लोगों को संबोधित किया. कंगना ने कहा कि कोई भी आंधी-तूफान उनकी उड़ान नहीं रोक सकती.


मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंगना रनौत ने जनता से कहा कि मनाली से उनका खास जुड़ाव है. यहां वे फिल्म सिटी स्थापित करने के विषय में विचार कर रही हैं. अगर लोगों का समर्थन मिला, तो आने वाले वक्त में यहां फिल्म सिटी स्थापित होगी. न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि विदेश से भी यहां आकर लोग फिल्म शूटिंग करेंगे.


कंगना को जन समर्थन की उम्मीद
कंगना रनौत ने कहा कि अमूमन फिल्म में तो नकली बारिश करवानी पड़ती है, लेकिन गर्मी के वक्त में असली बारिश का मजा ही कुछ और होता है. उन्होंने मनाली की जनता से अपने लिए सहयोग मांगा. गौरतलब है कि कंगना रनौत मूल रूप से सरकाघाट की रहने वाली हैं और उन्होंने अपना घर मनाली में ही बनाया हुआ है. ऐसे में कंगना रनौत को मनाली से अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है.





हिमाचल में 1 जून को होना है मतदान
हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होना है. मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. कंगना रनौत 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान कंगना रनौत मंडी में शक्ति प्रदर्शन भी करने वाली हैं. उनके साथ जहां एक तरफ प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.  वहीं, केंद्र से भी नामांकन के दौरान बड़े चेहरों की पहुंचने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ेंAnand Sharma Net Worth: कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पास कितनी संपत्ति? शिमला-गुरुग्राम में भी घर