Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में 10 साल में बढ़े 8 लाख से ज्यादा वोटर, थर्ड जेंडर की संख्या में भी इजाफा
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में वोटिंग फीसद बढ़ाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. निर्वाचन आयोग ने सबसे कम पोलिंग बूथ को चिन्हित किया है और इसे मिशन-414 दिया है.
Himachal Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. हिमाचल प्रदेश में बीते 10 साल में वोटरों की संख्या करीब 8.38 लाख बढ़ गई है. साल 2014 में प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 48 लाख 10 हजार 071 थी, जबकि साल 2024 में यह बढ़कर 56 लाख 38 हजार 422 हो गई है.
इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28 लाख 79 हजार 200, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 27 लाख 59 हजार 187 है. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव में 1 लाख 38 हजार 918 मतदाता पहली बार वोट करेंगे. इनमें से 75 हजार 1 पुरुष और 63 हजार 916 महिला मतदाता शामिल हैं.
थर्ड जेंडर वोटर्स की बढ़ी संख्या
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. साल 2014 में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या केवल दो थी, जबकि यह संख्या अब बढ़कर 35 हो गई है. साल 2022 की विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 38 थी. साल 2019 में तृतीय लिंग यानी थर्ड जेंडर मतदाता सबसे ज्यादा थे. इस साल चुनाव आयोग ने 47 थर्ड जेंडर मतदाताओं को पंजीकृत किया था.
चुनाव आयोग का मिशन- 414
चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशतता यानी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए भी विशेष अभियान शुरू किया है. चुनाव आयोग ने प्रदेश में 414 ऐसे पोलिंग बूथ को मार्क किया है, जहां साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 60 फीसदी से कम वोटिंग हुई. इसे 'मिशन 414' का नाम दिया गया है. इसके तहत इन 414 मतदान केंद्रों को विशेष तौर पर टारगेट किया जाएगा और यहां मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए काम होगा.
इसके अलावा लोकसभा निर्वाचन- 2019 में 22 विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे, जहां पर मतदान का 70 फीसदी से कम था. इन जगहों पर मतदान फीसद को बढ़ाने के लिए '22 गोइंग टू 72' प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत इन 22 विधानसभा क्षेत्र में विशेष तौर पर टारगेट कर इनका वोटिंग पर्सटेंज 72 फीसदी तक पहुंचाने का प्रयास होगा.
किस साल कितनी रही वोटर्स की संख्या?
साल 2014 में 48 लाख 10 हजार 71, साल 2017 में 50 लाख 25 हजार 941, साल 2019 में 53 लाख 33 हजार 154, साल 2022 में 55 लाख 92 हजार 828 और साल 2024 में 56 लाख 38 हजार 422 वोटर हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में 1 अप्रैल तक पंजीकरण जारी रहेगा. चुनाव आयोग के पास वोटर आईडी बनाने के लिए 8 हजार 654 एडवांस एप्लीकेशन भी पहुंच चुकी है. ऐसे में यहां वोटरों की संख्या बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Himachal: 'राजनीति में चुनौतियां आती रहती हैं, लेकिन...', प्रतिभा सिंह ने क्यों कही ये बात?