Lok Sabha Election 2024: 'घर में लगी आग का जश्न मना रहे हैं जयराम ठाकुर', हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार का ने कसा तंज
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमचाल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होना है. आम चुनाव से पहले कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोल लगाए.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द ही उपचुनाव की घोषणा हो सकती है.
इस बीच हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी आए दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करार दे रही है. बीजेपी का दावा है कि चार जून को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बन जाएगी.
हिमाचल कृषि मंत्री का बीजेपी पर निशाना
इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ अन्य बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोग अपने ही घर में लगी आग का जश्न मना रहे हैं. बीजेपी के नेता एक के बाद एक बगावत कर रहे हैं, लेकिन सत्ता के लोग में बीजेपी इसे अनदेखा कर रही है."
'बीजेपी महिला और युवा के साथ हिमाचल विरोधी'
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि बागियों को टिकट देने से बीजेपी की पूरी साजिश जनता के सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि अब लोग जान चुके हैं कि आखिर क्यों बीजेपी नेता ने बागियों को महंगे फाइव स्टार होटलों में ठहराया? क्यों उन्हें चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की सैर कराई और क्यों एक महीने तक उन पर करोड़ों रुपए खर्च किए?
बागी विधायकों को लेकर मंत्री चौधीर चंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा, "आज बागी उस बीजेपी के साथ खड़े हैं, जो युवा और महिलाओं के साथ हिमाचल विरोधी भी है.
बीजेपी पर कृषि मंत्री ने लगाया षड्यंत्र का आरोप
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लालच में घर में लगी आग को अनदेखा कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के इतिहास में जयराम ठाकुर को लोग सत्ता के लोभी के रूप में याद करेंगे. उन्होंने कहा कि लालच में आकर ही उन्होंने एक चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश रची.
चंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ही धन-बल का इस्तेमाल कर राज्य सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र किया, जो असफल रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में लोकप्रिय सरकार जन कल्याण के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है.
लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल के कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी नेताओं को उनके लालच का जवाब जरुर देगी. प्रदेश की जनता को अवसरवादी और धनबल की राजनीति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: Himachal: 'बिना केंद्र की मदद के आपदा प्रभावित 25 हजार से ज्यादा परिवारों को बसाया', विपक्ष पर भड़के CM सुक्खू