Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव में चुनाव है. यहां चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव है. सातवें चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो चुकी है. सुबह 11 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलनी है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 मई छंटनी प्रक्रिया होगी और फिर 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नामांकन सुबह 11 से दोपहर तीन तक दाखिल की जा सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार चार से ज्यादा नामांकन पत्र नहीं भर सकता है.


मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 9 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इसी दिन कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा भी नामांकन दाखिल करने वाले हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के नामांकन दाखिल करने की तारीख भी जल्द होने वाली है.


बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन की तारीख


कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 10 मई को नामांकन करेंगे. 13 मई को हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप नामांकन करेंगे. 14 मई को मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का नामांकन होगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में 9 मई को लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, 10 मई को बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, सुजानपुर से राजेंद्र राणा और कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो नामांकन दाखिल करेंगे. 14 मई को धर्मशाला से सुधीर शर्मा और गगरेट से चैतन्य शर्मा का नामांकन होगा.


हिमाचल में चुनाव का शेड्यूल


• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024 (मंगलवार)


• नामांकन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024 (मंगलवार)


• नामांकन पत्रों की जांच की तारीख- 15-05-2024 (बुधवार)


• नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024 (शुक्रवार)


• मतदान की तारीख- 01-06-2024 (शनिवार)


• मतगणना की तारीख- 04-06-2024 (मंगलवार)


• चुनाव प्रकिया समाप्त होने की तारीख- 06-06-2024 (वीरवार)


ये भी पढ़ें- 'अनुराग ठाकुर ने भी आपदा में नहीं दिया हिमाचल का साथ', CM सुक्खू का केंद्रीय मंत्री पर निशाना