Himachal Pradesh Shimla-Mandi Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने चारों सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होना फिलहाल बाकी है. मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) और शिमला संसदीय क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी (Vinod Sultanpuri) चुनाव लड़ सकते हैं. दोनों ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिटिंग विधायक हैं. 


मौजूदा समय में विक्रमादित्य सिंह प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री भी हैं. विनोद सुल्तानपुरी पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते हैं. उनके पिता कृष्ण दत्त सुल्तानपुरी लंबे वक्त तक शिमला से सांसद का चुनाव लगातार जीतते रहे हैं. मंडी से विक्रमादित्य सिंह और शिमला से विनोद सुल्तानपुरी के चुनाव लड़ने के संकेत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिए हैं. 


डिप्टी सीएम ने दिए संकेत
मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कंगना रनौत चाहती थी कि युवा उम्मीदवार को उनके सामने उतर जाए. इसके लिए मंडी से प्रतिभा सिंह की जगह युवा उम्मीदवार के तौर पर विक्रमादित्य सिंह को उतारा जा रहा है. हमीरपुर से संभावित प्रत्याशी सतपाल रायजादा हैं. हालांकि, अभी इस पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मोहर लगना बाकी है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की. 


उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पूरी मजबूती के साथ पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में प्रदेश में पांच उपचुनाव होंगे. इनमें तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा स्वीकार होने के बाद दो अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण और कसौली विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे और इसमें कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी. उनका इशारा विक्रमादित्य सिंह और विनोद सुल्तानपुरी की सीट की तरफ था.


छह विधानसभा क्षेत्र में होने हैं उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट के साथ 1 जून को छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं. तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अब तक यह इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है. तीनों निर्दलीय विधायकों ने इसे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में भी चुनौती दे रखी है. तीनों निर्दलीय विधायकों की मांगे कि जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह उनका इस्तीफा स्वीकार करें.



यह भी पढ़ें: Himachal News: बीजेपी के जहाज में बढ़ रहा बोझ, जल्द पहुंचेगा डूबने की कगार पर', कुलदीप राठौर का निशाना