(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HP Lok Sabha Election 2024: अब तक नहीं बना वोटर आईडी कार्ड तो न हों परेशान, इस दिन तक आसानी से पूरा होगा काम
Himachal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए अगर अब तक अपने वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हिमाचल में अभी वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 जून को होगी. इससे पहले चुनाव आयोग अब भी नए वोटरों को अब भी रजिस्टर होने का मौका दे रहा है. नए वोटर 4 मई तक फॉर्म- 6 भरकर जमा करवा सकते हैं. साधारण फॉर्म भरने के साथ जरूरी कागजात उपलब्ध करवाते ही आसानी से वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मौजूदा वक्त में 56.77 लाख वोटर रजिस्टर हैं. प्रदेश में 18-19 साल की आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1.60 लाख है. वोटर अपना नाम वोटर हेल्पलाइन एप और पोर्टल पर आसानी से चेक कर सकते हैं. ऐप पर बिना EPIC नंबर अपना नाम डालकर वोट की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है.
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप पर वोटर को अपने पोलिंग स्टेशन की जानकारी भी मिल जाती है. उन्होंने 18 साल की उम्र पूरी कर चुके नागरिकों से आग्रह किया है कि वह चुनाव के लिए अपना वोटर आईडी कार्ड बना लें, ताकि वे भी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बन सकें.
ईवीएम की लेवल- वन की चेकिंग पूरी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि ईवीएम की लेवल- वन की चेकिंग पूरी हो चुकी है. लेवल- वन की चेकिंग के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं. नियमों के मुताबिक इसकी वीडियोग्राफी भी हुई है. चेकिंग के बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में वेयर हाउस में रखा गया है. आने वाले तीन-चार दिनों में वोटिंग के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों की विधानसभा स्तर पर रिहर्सल भी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है.
सख्ती से हो रहा चुनाव आचार संहिता का पालन
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. प्रदेश में अभी तक कुल 1 लाख 403 लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों में से अब तक 70 हजार 343 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं. अब तक 3 हजार 278 हथियारों को रद्द या जब्त किया गया. इसके अलावा आबकारी विभाग ने आबकारी विभाग ने जिला चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, कुल्लू और बद्दी में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर 6 हजार 805 लीटर शराब और लाहन बरामद की है.
हिमाचल में चुनाव का शेड्यूल
• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024 (मंगलवार)
• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024 (मंगलवार)
• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 15-05-2024 (बुधवार)
• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024 (शुक्रवार)
• मतदान की तारीख- 01-06-2024 (शनिवार)
• मतगणना की तारीख- 04-06-2024 (मंगलवार)
• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 06-06-2024 (गुरुवार)